ETV Bharat / state

IIM इंदौर ने शेफील्ड विश्वविद्यालय UK के साथ किया 5 साल के लिए MOU, संयुक्त शोध करने पर सहमति - यूके के शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय

भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने यूके के शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय (Sheffield University UK) के प्रबंधन स्कूल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और शेफील्ड विश्वविद्यालय के प्रबंधन स्कूल की डीन प्रोफेसर रेचल फिन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह एमओयू पांच साल के लिए किया गया है. (IIM Indore signs MoU) (Sheffield University UK)

IIM Indore signs MoU
IIM इंदौर ने शेफील्ड विश्वविद्यालय UK के साथ किया 5 साल के लिए MOU
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:43 PM IST

इंदौर। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने एमओयू को लेकर कहा आईआईएम इंदौर और शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय का प्रबंधन स्कूल दोनों ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल हैं. आईआईएम इंदौर का उद्देश्य सामाजिक रूप से जागरूक नेताओं, प्रबंधकों और उद्यमियों को विकसित करना है, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान करते हैं. इसी प्रकार शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय का प्रबंधन स्कूल विश्व स्तरीय अभिनव अनुसंधान और परिवर्तनकारी शिक्षा के माध्यम से सामाजिक रूप से जिम्मेदार प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

संयुक्त शोध करेंगे : प्रो. राय के अनुसार यह एमओयू अकादमिक सदस्यों छात्रों और अनुसंधान समूहों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है. हम दोनों संस्थानों के विद्वानों और प्रतिभागियों को व्याख्यानों संगोष्ठियों सम्मेलनों और कार्यशालाओं जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे. हम पारस्परिक हित में संयुक्त शोध करने के लिए भी तत्पर हैं.

IIM Indore signs MoU
IIM इंदौर ने शेफील्ड विश्वविद्यालय UK के साथ किया 5 साल के लिए MOU

IIM इंदौर ने AIGGPA के साथ किया एमओयू, सार्वजनिक नीति को बढ़ावा देना है उद्देश्य

वैश्विक दृष्टिकोण के तहत हुआ एमओयू : एमओयू पर प्रो. रेचल फिन ने कहा कि आईआईएम इंदौर एशिया के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में से एक है और इसका मिशन शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय के प्रबंधन स्कूल के साथ संरेखित है. हमारा स्कूल हमारे शोध और शिक्षा में उत्कृष्टता के माध्यम से दुनिया भर में सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और वैश्विक दृष्टिकोण इस मिशन को पूरा करने पर आधारित है. (IIM Indore signs MoU) (Sheffield University UK)

इंदौर। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने एमओयू को लेकर कहा आईआईएम इंदौर और शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय का प्रबंधन स्कूल दोनों ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल हैं. आईआईएम इंदौर का उद्देश्य सामाजिक रूप से जागरूक नेताओं, प्रबंधकों और उद्यमियों को विकसित करना है, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान करते हैं. इसी प्रकार शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय का प्रबंधन स्कूल विश्व स्तरीय अभिनव अनुसंधान और परिवर्तनकारी शिक्षा के माध्यम से सामाजिक रूप से जिम्मेदार प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

संयुक्त शोध करेंगे : प्रो. राय के अनुसार यह एमओयू अकादमिक सदस्यों छात्रों और अनुसंधान समूहों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है. हम दोनों संस्थानों के विद्वानों और प्रतिभागियों को व्याख्यानों संगोष्ठियों सम्मेलनों और कार्यशालाओं जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे. हम पारस्परिक हित में संयुक्त शोध करने के लिए भी तत्पर हैं.

IIM Indore signs MoU
IIM इंदौर ने शेफील्ड विश्वविद्यालय UK के साथ किया 5 साल के लिए MOU

IIM इंदौर ने AIGGPA के साथ किया एमओयू, सार्वजनिक नीति को बढ़ावा देना है उद्देश्य

वैश्विक दृष्टिकोण के तहत हुआ एमओयू : एमओयू पर प्रो. रेचल फिन ने कहा कि आईआईएम इंदौर एशिया के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में से एक है और इसका मिशन शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय के प्रबंधन स्कूल के साथ संरेखित है. हमारा स्कूल हमारे शोध और शिक्षा में उत्कृष्टता के माध्यम से दुनिया भर में सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और वैश्विक दृष्टिकोण इस मिशन को पूरा करने पर आधारित है. (IIM Indore signs MoU) (Sheffield University UK)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.