इंदौर। सभी समुदाय एक दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इंदौर शहर में पुलिस महकमे के अधिकारियों की पत्नियों ने भी हाथ आगे बढ़ाए और करीबन दर्जनों परिवार को राशन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण का भी कार्यक्रम किया गया.
50,000 रुपये की लागत से इकट्ठा किया राशन
पुलिस अफसरों की पत्नियों द्वारा बनाए गए रक्षा शक्ति संगठन के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर करीबन 50,000 रुपये की लागत से राशन इकट्ठा किया गया. फिर डीआरपी लाइन पर पांच जून को पर्यावरण दिवस के खुशहाल मौके पर इसे दर्जनों गरीब परिवारों में वितरण किया गया. यह राशन उन परिवारों को दिया गया, जिनके आर्थिक स्थिति काफी खराब है या फिर जिनकी कोरोना वायरस महामारी के दौर में नौकरी चली गई है. ऐसे परिवारों को चिह्नित कर राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया.
सेवा के उद्देश्य के तहत की गई मदद
यह राशन पुलिस अफसरों की पत्नियों ने अपने घर की बचत में से इकट्ठा किया है. इन राशियों की मदद से महिला रक्षा शक्ति संगठन के माध्यम से इस तरह की पहल की गई. यह पहला मौका है जब पुलिस अफसरों की पत्नियों ने सार्वजनिक रूप से आगे बढ़ते हुए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है.
पर्यावरण सहजने का भी दिया सन्देश
राशन वितरण कार्यक्रम के बाद पर्यावरण दिवस होने के चलते पुलिस अफसरों की पत्नियों ने डीआरपी लाइन परिसर में दर्जनों पेड़ पौधे भी लगाए. सभी पौधों पर स्वयं के नाम का बोर्ड भी लगाया है. सभी ने अपने-अपने लगाए पौधों के आगे पर्यावरण को शुद्धता के साथ लगाए हुए पौधे की रक्षा और उसे सहजने तक की जिम्मेदारी का आह्वान भी किया है. इस मौके पर सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनमें पीपल, बरगद ,नेम सहित आम, इमली फलदार पौधे भी लगाये गए हैं.
'पति से सीखी देश सेवा'
राशन वितरण व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के मौके पर इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा की पत्नी मीनाक्षी मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि समाज सेवा और देश सेवा उन्हें उनके पति आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से सीखने को मिली है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हर कामयाब आदमी के पीछे और उसकी अच्छे कामों की सफलता के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होता है, लेकिन यहां कुछ उल्टा ही हो रहा है. यहां आईजी की पत्नी का कहना है कि पति की समाज सेवा और देशहित के कारण वह समाज की सेवा कर रही है.
पेड़ पौधे लगाकर आप भी मना सकते हैं 2021 Environment Day, जानें क्या है Theme
कार्यक्रम के मौके पर पुलिस अधिकारियों की पत्नी ने काफी सादगी पूर्ण तरीके से कार्यक्रम का समापन किया. इस दौरान देश में कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए कामना भी की और पर्यावरण को बनाए रखने के लिए अपनी धरोहर बताते हुए भविष्य में भी पर्यावरण के लिए काम करने की कामना की है.