इंदौर। भारत सरकार के MSMI विभाग द्वारा देवीआहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी विभाग के साथ एक एमओयू साइन किया है. इस योजना का लाभ आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी मिलेगा. योजना के तहत आईईटी विभाग में कई मशीन और उपकरण लगाए जाएंगे.
देवी आहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्तिथ आईईटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में पढ़ने वालों के साथ-साथ बाहर के छात्रों के लिए आईईटी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एमएसएमई द्वारा कई मशीने लगाई जाएंगी. मशीने इंस्टॉल होने के बाद यहां के कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिसका फायदा यहां पढ़ने वाले बच्चों को तो होगा ही वही विभाग के बाहर के बच्चे भी यहां प्रवेश ले सकेंगे.
विश्वविद्यालय की इन विभिन्न योजनाओं के चलते आने वाले दिनों में छात्रों को रोजगार पाने में आसानी होगी. वहीं इस कोर्स का फायदा छात्रों को मिलेगा. एमएसएमई द्वारा राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत इस तरह के एमओयू साइन किए जा रहे हैं