इंदौर। राधा स्वामी में कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले एसडीएम विवेक श्रोत्रिय के पिता की कोरोना से मौत हो गई. पिता का दाह संस्कार करने के बाद एसडीएम फिर अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना मरीजों की देखभाल में जूट गए.
ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से हुई पिता की मौत
कोरोना संक्रिमत उनके पिता को ग्वालियर में तबीयत बिगड़ने के बाद 19 अप्रैल को इंदौर के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अचानक पिता की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल 95 से घटकर 75-80 तक पहुंच गया. प्लाजमा चढ़ाने के लिए उन्हें अरविंदो अस्पताल में दाखिल करना पड़ा, लेकिन सोमवार को उनके पिता की मौत हो गई.
जबलपुर-पिता की मौत का गम भूल, लोगों की मदद में जुटा युवक,बांट रहा ऑक्सीजन सिलेंडर
पिता को देते थे कोविड सेंटर की जानकारी
एसडीएम कोविड सेंटर की सभी जानकारी अपने पिता को देते थे. अस्पताल में जब उनके पिता भर्ती थे उस समय भी वह उनसे मुलाकात करने जाते थे, लेकिन कोरोना मरीजों की देखभाल करने की वजह से वह अपने पिता पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकें. मध्यप्रदेश से पहले भी कई अधिकारी इस तरह की मिसाल पेश कर चुके हैं.