इंदौर। पिछले दिनों इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक घर से मिले नवविवाहित पति-पत्नी के शव के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट के दौरान पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद पति ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार पति पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता था. इसलिए दोनों में रोज लड़ाई होती थी.
सीएसपी को सौंपी थी जांच
दरअसल मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के न्यू गोविंद नगर का है. जहां पिछले दिनों जगमोहन पटेल और उसकी पत्नी नंदिनी का शव मृत अवस्था में उनके घर में मिला था. जिसके बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी. मामला नवविवाहित से जुड़ा होने पर इसकी जांच सीएसपी को सौंपी गई. सीएसपी ने जांच में बताया कि पति और पत्नी में लड़ाई हुई थी. लड़ाई में ज्यादा चोट लगने की वजह से पत्नि की मौत हो गई थी. पुलिस के डर से पति ने भी आत्महत्या कर ली.
सीहोरः जमीनी विवाद के चलते युवक ने सौतेली मां, मौसी और मौसेरी बहन की गला रेतकर की हत्या
आरोपी पति ने लिखा था झुठा सुसाइड नोट
सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि दंपति का कुछ माह पूर्व ही विवाह हुआ था. इसके बाद से ही पति अपनी पत्नी नंदिनी से पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था. इसको लेकर दोनों में आए दिन विवाद और मारपीट भी होती थी. वहीं घटना वाले दिन भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी. अधिक चोट लगने से नंदिनी की मौत हो गई. इस घटना के बाद आरोपी जगमोहन डर गया और उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने ससुराल पक्ष पर परेशान करने और उसकी पत्नी पर अवैध संबंध के आरोप लगाए.
पत्नी की हत्या कर दिया सुसाइट का रूप
पुलिस ने बताया कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की. उसके बाद इस मामले को आत्महत्या का रूप देकर खुद ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले का खुलासा किया.