ETV Bharat / state

दूसरी पत्नी के कहने पर 'लेडी डॉन' को पति ने पीटा, घायलावस्था में शिकायत करने पहुंची थाने - बाणगंगा थाना क्षेत्र

इंदौर की लेडी डॉन सपना साहू की उसके पति ने पिटाई कर दी, सपना का आरोप है कि उसका पति उसकी दूसरी पत्नी के कहने पर उसे मारना चाहता है.

सपना साहू से पति ने की मारपीट
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:21 PM IST

इंदौर। शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर सपना साहू की उसके ही पति ने पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत सपना ने बाणगंगा थाने में दर्ज कराई है. शिकायत करने के लिए लेडी डॉन घायल अवस्था में ही थाने पहुंच गई, सपना का आरोप है कि पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और आरोपी को बचा रही है.

सपना साहू से पति ने की मारपीट

सपना साहू ने पति की शिकायत करते हुए कहा है कि उसका पति विनोद उसे रास्ते से हटाना चाहता है, इसलिए वह सुबह घर आया और उसके साथ मारपीट की, फिर सीढ़ियों से धक्का भी दे दिया. जिसके चलते उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर उसे मारना चाहता है. ये घटना सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है, पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सपना साहू ने दो साल पहले छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी का अपहरण किया था और उससे फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद लेडी डॉन के नाम से सपना साहू चर्चा में आई थी.

इंदौर। शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर सपना साहू की उसके ही पति ने पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत सपना ने बाणगंगा थाने में दर्ज कराई है. शिकायत करने के लिए लेडी डॉन घायल अवस्था में ही थाने पहुंच गई, सपना का आरोप है कि पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और आरोपी को बचा रही है.

सपना साहू से पति ने की मारपीट

सपना साहू ने पति की शिकायत करते हुए कहा है कि उसका पति विनोद उसे रास्ते से हटाना चाहता है, इसलिए वह सुबह घर आया और उसके साथ मारपीट की, फिर सीढ़ियों से धक्का भी दे दिया. जिसके चलते उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर उसे मारना चाहता है. ये घटना सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है, पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सपना साहू ने दो साल पहले छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी का अपहरण किया था और उससे फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद लेडी डॉन के नाम से सपना साहू चर्चा में आई थी.

Intro:एंकर - लेडी डॉन के नाम से शहर में आतंक मचाने वाली सपना साहू को आज उसके कथित पति ने जमकर पीटा घायल अवस्था में सपना साहू बाणगंगा पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई वहीं पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।


Body:वीओ - घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि डायल हंड्रेड पर लेडी डॉन सपना साहू ने फोन कर अपने पति के द्वारा मारपीट की शिकायत की शिकायत के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति की मार से घायल हुई लेडी डांन सपना साहू को थाने लेकर आई जहां लेडी डान सपना साहू ने पति विनोद साहू पर मारपीट के आरोप लगाए सपना साहू का कहना था कि विनोद मुझे रास्ते से हटाना चाहता है इसलिए वह आज सुबह घर आया और मुझे जमकर मारपीट की मारपीट के दौरान विनोद ने मुझे सीढ़ियों से धक्का भी दे दिया जिसके कारण मुझे सिर व अन्य जगह पर चोट लग गई वहीं सपना साहू का कहना था कि पति विनोद ने मेरा गला भी दबा दिया लेकिन पति के मंसूबों को देखते हुए मैंने तुरंत घर से भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी वहीं लेडी डान का यह भी कहना था कि उसने जो पूर्व में अपराध किए वह भी पति विनोद के कहने पर किए वहीं विनोद की दो पत्नियां है एक शालिनी नामक महिला है जो लोहा मंडी में रहती है और दूसरी में ,वही लेडी डान का कहना है कि विनोद 3 दिन मेरे यहां रुकते हैं तो 4 दिन शालिनी के वहा रहते हैं और पिछले काफी दिनों से शालिनी के कहने पर विनोद मुझे मारपीट कर रहा है क्योंकि काफी दिनों से शालिनी मेरा विरोध कर रही है आज घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर विनोद ने मुझे मारने की कोशिश की पुलिस ने सपना की शिकायत पर विनोद को थाने तो ले आई लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं, वहीं मीडिया को भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

बाईट -सपना साहू , लेडी डॉन , घायल


Conclusion:वीओ - फिलहाल घटना सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को घटना की जानकारी तो दे दी लेकिन किसी तरह की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई की जाती है क्योंकि लेडी डॉन सपना साहू ने तकरीबन 2 साल पहले छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी का अपहरण किया था और उससे फिरौती की मांग की थी लेकिन जिस तरह से पति से मारपीट की बात को लेकर वह थाने पहुंची है उससे कहीं ना कहीं किसी न किसी तरह की बात सामने जरूर आएगी अतः पुलिस भी पूरी सतर्कता के साथ करवाई कर रही है।
Last Updated : Nov 3, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.