इंदौर। शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर सपना साहू की उसके ही पति ने पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत सपना ने बाणगंगा थाने में दर्ज कराई है. शिकायत करने के लिए लेडी डॉन घायल अवस्था में ही थाने पहुंच गई, सपना का आरोप है कि पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और आरोपी को बचा रही है.
सपना साहू ने पति की शिकायत करते हुए कहा है कि उसका पति विनोद उसे रास्ते से हटाना चाहता है, इसलिए वह सुबह घर आया और उसके साथ मारपीट की, फिर सीढ़ियों से धक्का भी दे दिया. जिसके चलते उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर उसे मारना चाहता है. ये घटना सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है, पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
सपना साहू ने दो साल पहले छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी का अपहरण किया था और उससे फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद लेडी डॉन के नाम से सपना साहू चर्चा में आई थी.