इंदौर। देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai International Airport) पर साध्वी और युवक के पास से मानव खोपड़ी (Human Skull) मिली. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) ने महिला सन्यासी और उनके साथी यात्री को रोका. प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने साध्वी से पुछताछ की तो पता चला की साध्वी अपने गुरू की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार जा रही थी. जांच के बाद पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन ने साध्वी और युवक को जाने दिया.
CISF ने पुलिस को दी सूचना
दरअसल उज्जैन की रहने वाली साध्वी अपने साथ गुरू की अस्थि विसर्जन (Submerging Remains After Funeral) के लिए इंदौर से हरिद्वार जा रही थी. इंदौर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने साध्वी को रोक लिया. जवानों ने जांच की तो साध्वी की थेली से उनके गुरू की अस्थियां निकली. इसके बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट प्रबंधक को सूचना दी. प्रबंधक ने मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी.
पुलिस ने जांच के बाद नहीं की कार्रवाई
एरोड्रम पुलिस ने महिला साध्वी और एक युवक को अपनी हिरासत में लिया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके गुरू की मौत पिछले दिनों हुई थी. उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए वह हवाई जहाज से हरिद्वार जा रही थी. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने बताया कि साध्वी का बयान सही था, इसके बाद पुलिस ने साध्वी और युवक को बिना कोई कार्रवाई के जाने दिया.
एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्लेन में बैठने के किया मना
पुलिस ने जांच के बाद महिला साध्वी पर कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन ने नियमों का हवाला देते हुए साध्वी और उसके साथी युवक को अस्थि के साथ प्लेन में बैठने के मना कर दिया. जिसके बाद साध्वी दुसरे साधन से उज्जैन के लिए रवाना हुई.
महिला साध्वी अपने गुरू की अस्थियां लेकर प्लेन से उज्जैन जाने के लिए एयरपोर्ट पर आई थी. एयरपोर्ट प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने जांच की तो पता चला की अस्थियां उनके गुरू की थी. जांच के बाद पुलिस ने बिना कार्रवाई के साध्वी को जाने दिया.
- राहुल शर्मा, थाना प्रभारी, एरोड्रम