इंदौर। जिले में पुलिस ने जन्मदिन की पार्टी में हो रहे नशाखोरी पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. पार्टी में हुक्का के साथ अवैध रूप से सट्टा खेला जा रहा था. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा है. जिन पर जुआ एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस ने जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक सियागंज के व्यापारी को चाकू दिखाकर 60000 की लूट की.
नशाखोरी और अवैध सट्टा पर कार्रवाई
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवालय कॉलोनी के पीछे फार्म हाउस पर जन्म दिवस की पार्टी संचालित हो रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि वहां पर कुछ लोग अवैध रूप से जुआ भी खेल रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी, तो 10 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने उनके पास से विभिन्न तरह के हुक्के के फ्लेवर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गौरव, आशु उर्फ लोकेंद्र, हरजीत, सिंह, संदीप सिंह, आकाश सिमरत सिंह, मनदीप सिंह, जयवीर सिंह, चरणदीप सिंह को मौके से पकड़ा है. जिन पर नियम अनुसार कार्रवाई की गई है, तो वहीं जो हुक्का जब्त किया है, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है.
व्यापारी से लूटे पैसे
दूसरा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के गुलजार कॉलोनी में सियागंज के व्यापारी शादाब अंसारी अपनी दुकान का ₹60000 का पेमेंट लेकर घर के बाहर ही खड़े हुए थे. इसी दौरान वह घर के पास में मौजूद एक दोस्त का फोन आने पर ₹60000 हाथ में लेकर बात कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान वहां पर स्कूटी पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने शादाब के हाथ में ₹60000 देखे तो गाड़ी को वहीं पर रोक कर अपने पास मौजूद चाकू दिखाकर शादाब से ₹60000 लूट लिए और वहां से फरार हो गए.
यहां पढ़ें... |
चाकू दिखाकर जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान शादाब ने रुपए नहीं देने को लेकर लड़ाई भी की तो, बदमाशों ने अपने पास मौजूद चाकू दिखाकर मार देने की धमकी दी. इसके बाद तुरंत ₹60000 लेकर बदमाश वहां से फरार हो गए. व्यापारी ने मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस में की. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि 'व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.