इंदौर। लाॅकडाउन के दौरान शहर की पुलिस द्वारा सख्ती से विभिन्न थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन करवाया गया. वहीं लाॅकडाउन खत्म होने के बाद कई थाना प्रभारियों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया. इस दौरान जिन नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने अच्छी तरीके से ड्यूटी दी. उनका सम्मान भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक आयोजन इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में किया गया. जहां तुकोगंज थाना प्रभारी को विदाई दी गई. वहीं दूसरी तरफ उनके थाना क्षेत्र में जो नगर सुरक्षा समिति के सदस्य बेहतर तरीके से ड्यूटी कर रहे थे, उनका सम्मान किया गया.
लॉक डाउन के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यदि कोई खड़ा था तो वह था नगर सुरक्षा समिति का प्रत्येक सदस्य. ऐसे सदस्यों के सम्मान का कार्यक्रम आज तुकोगंज पुलिस के द्वारा किया गया. तुकोगंज थाना प्रभारी ने अपनी विदाई समारोह के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
इस सम्मान समारोह में ऐसे नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया जो लगातार लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे और पुलिस के साथ ड्यूटी की. थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास का ट्रांसफर भोपाल हो गया था. इसीलिए अपने थाना प्रभारी को बकायदा एक सम्मान पत्र के साथ स्टाफ ने विदाई दी.
ऐसे अवसर कम ही होते हैं जब पुलिस कर्मियों के द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान किया जाए. फ़िलहाल तुकोगंज पुलिस ने अपने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान किया और बकायदा उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया जिसे पाकर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी काफी खुश नजर आए.