इंदौर। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मास्क लगाने को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा कि मैं शुरू से ही मास्क नहीं लगाता हूं, और यह मेरी आदत भी नहीं है. वहीं मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा, सोशल मीडिया पर गृह मंत्री का ऐसा बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बयान के बाद कांग्रेस को अब बैठे-बैठाए बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. फिलहाल इस पूरे ही मामले में अब कांग्रेस भी गृह मंत्री को घेर सकती है.