इंदौर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान गृह मंत्री ने पुलिस कर्मियों के इलाज के लिए बनाए गए हॉस्पिटल का निर्माण भी किया. साथ ही हनुमान जयंती के मौके पर गृह मंत्री ने पितरेश्वर पर्वत जाकर दर्शन भी किए.
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
इंदौर जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रही. इस दौरान गृह मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद गृह मंत्री ने डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
इंजेक्शन, ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब इंदौर में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर सवाल पूछा गया तो गृह मंत्री ने जल्द ही किल्लत के दूर होने का आश्वासन दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धीरे-धीरे रेमडेसिविर की कमी को दूर किया जा रहा है. आने वाले समय में रेमडेसिविर की किल्लत खत्म हो जाएगी.
ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार
कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेताओं पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित नहीं करने का आरोप लगाया. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैज्ञानिकों की वैक्सीन को इन्होंने बीजेपी की वैक्सीन करार दे दिया. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह किसी ने भी वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है. कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन एक मात्र इलाज है. वहीं कांग्रेस नेताओं के मदद के ऑफर पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मीडिया के सामने आकर सिर्फ कह देने से कुछ नहीं होगा. जो भी कांग्रेस का नेता मदद करना चाहता है वो कलेक्टर को लिखकर दें.
चार दिन के योद्धाओं को CM का सलाम, 'हवा' बनाने के लिए दिन-रात किया काम
इंदौर में युद्ध स्तर पर प्रयास जारी
इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चिंता जाहिर की. गृह मंत्री ने कहा कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है यह हमारे लिए चिंता की बात है, लेकिन राहत संक्रमण के स्थिर होने से चिंता थोड़ी कम हुई है. संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.