ETV Bharat / state

होलकर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से मचा बवाल, पब में छात्राओं को गोद में लेकर नाच रहे थे छात्र - पब में छात्राओं को गोद में लेकर नाच रहे थे छात्र

होलकर कॉलेज में अश्लील पार्टी (Obscene Dance in Fresher Party at Holkar Science College) के बाद बवाल मच गया है. पार्टी में शामिल 8 विद्यार्थियों को प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रबंधन का कहना है कि पार्टी के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. (Holkar College Fresher Party Created Ruckus)

Holkar College fresher party created ruckus
होलकर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से मचा बवाल
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:40 PM IST

इंदौर। होलकर साइंस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी में अश्लील डांस (Obscene Dance in Fresher Party at Holkar Science College) को लेकर बवाल मच गया है. शहर के एक पब में आयोजित पार्टी में छात्र-छात्राओं ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर डांस करते नजर आ रहे है. इस दौरान कई छात्र डांस की शर्तों के मुताबिक छात्राओं को गोद में लिए नाचते (Students Dancing with Girls Students in Arms) नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कॉलेज प्रबंधन ने 8 छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी किया है. वहीं मामले में कार्रवाई के लिए जांच कमेटी गठित की गई है.

दरअसल होलकर साइंस कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें कई विद्यार्थी पब में पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में छात्र नेता ने शिकायत की है. जिसके आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने 8 विद्यार्थियों को नोटिस जारी किया. (Holkar College Fresher Party Created Ruckus)

होलकर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से मचा बवाल

अश्लीलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगी- प्रबंधन

वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है, जो शहर के एक पब का है. जहां छात्र-छत्राएं फ्रेशर पार्टी मनाने पहुंचे थे. इस दौरान जो इवेंट तय किए गए थे, उसमें छात्राओं को गोद में लेकर नाचना था. वहीं एक ही रुमाल पर खड़े होकर डांस के इवेंट भी थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इधर, इस मामले होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य के मुताबिक, छात्रों को पार्टी करने की आजादी तो है, लेकिन पार्टी में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

12 lakh fake note recovered मास्टर माइंड साथी सहित गिरफ्तार, 10 वीं 12 वीं पास हैं आरोपी

परिजनों से की शिकायत

कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, वीडियो में कुछ छात्र चिन्हित किए हैं. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया हैं. वहीं एक जांच कमेटी बनाई गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों के माता-पिता को बुलाया गया है. आगे से कोई छात्र इस तरह की हरकत ना करें इसको लेकर समझाइश दी जा रही हैं.

मुझे छात्र नेता के द्वारा एक लिखित शिकायत मिली थी. इस शिकायत और वीडियो के आधार पर हमने 8 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी करना बुरी बात नहीं है, लेकिन अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुछ विद्यार्थियों के परिजनों को बुलाया गया है. यदि विद्यार्थी और परिजन गलती मान लेते है, तो बड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी. अन्यथा बर्खास्त कर दिया जाएगा.

- सुरेश सिलावट, प्रिंसिपल, होलकर साइंस कॉलेज

MP Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, कांग्रेस की याचिका पर कल SC में सुनवाई

इंदौर। होलकर साइंस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी में अश्लील डांस (Obscene Dance in Fresher Party at Holkar Science College) को लेकर बवाल मच गया है. शहर के एक पब में आयोजित पार्टी में छात्र-छात्राओं ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर डांस करते नजर आ रहे है. इस दौरान कई छात्र डांस की शर्तों के मुताबिक छात्राओं को गोद में लिए नाचते (Students Dancing with Girls Students in Arms) नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कॉलेज प्रबंधन ने 8 छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी किया है. वहीं मामले में कार्रवाई के लिए जांच कमेटी गठित की गई है.

दरअसल होलकर साइंस कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें कई विद्यार्थी पब में पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में छात्र नेता ने शिकायत की है. जिसके आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने 8 विद्यार्थियों को नोटिस जारी किया. (Holkar College Fresher Party Created Ruckus)

होलकर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से मचा बवाल

अश्लीलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगी- प्रबंधन

वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है, जो शहर के एक पब का है. जहां छात्र-छत्राएं फ्रेशर पार्टी मनाने पहुंचे थे. इस दौरान जो इवेंट तय किए गए थे, उसमें छात्राओं को गोद में लेकर नाचना था. वहीं एक ही रुमाल पर खड़े होकर डांस के इवेंट भी थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इधर, इस मामले होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य के मुताबिक, छात्रों को पार्टी करने की आजादी तो है, लेकिन पार्टी में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

12 lakh fake note recovered मास्टर माइंड साथी सहित गिरफ्तार, 10 वीं 12 वीं पास हैं आरोपी

परिजनों से की शिकायत

कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, वीडियो में कुछ छात्र चिन्हित किए हैं. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया हैं. वहीं एक जांच कमेटी बनाई गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों के माता-पिता को बुलाया गया है. आगे से कोई छात्र इस तरह की हरकत ना करें इसको लेकर समझाइश दी जा रही हैं.

मुझे छात्र नेता के द्वारा एक लिखित शिकायत मिली थी. इस शिकायत और वीडियो के आधार पर हमने 8 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी करना बुरी बात नहीं है, लेकिन अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुछ विद्यार्थियों के परिजनों को बुलाया गया है. यदि विद्यार्थी और परिजन गलती मान लेते है, तो बड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी. अन्यथा बर्खास्त कर दिया जाएगा.

- सुरेश सिलावट, प्रिंसिपल, होलकर साइंस कॉलेज

MP Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, कांग्रेस की याचिका पर कल SC में सुनवाई

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.