ETV Bharat / state

इंदौर ड्रग्स कनेक्शन में हाई प्रोफाइल 'आंटी' गिरफ्तार, होटल व पब में नाम बदलकर सप्लाई करती थी कोकीन

इंदौर में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में एक हाई प्रोफाइल महिला पुलिस की गिरफ्त में आई है. वह अपने अलग-अलग नामों से पब और विभिन्न होटलों में ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी. अपराध की दुनिया में इसकी पहचान 'आंटी' के नाम से है.

Woman arrested in drugs connection
ड्रग्स कनेक्शन में महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:51 PM IST

इंदौर। इंदौर के ड्रग्स कनेक्शन में एक हाई प्रोफाइल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला विभिन्न होटलों व अन्य जगह पर युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करती थी. अपराध की दुनिया में इसकी पहचान 'आंटी' के नाम से है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि महिला अलग-अलग नामों से जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी. महिला स्कीम 78 में खुद का बंगला ले कर रह रही थी. उसने अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम पता बता रखे थे. कहीं पर सपना, काजल,प्रेरणा तो कहीं पीटी बताया हुआ था. फिलहाल पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

विदेशी ड्रग्स डीलर्स से जुड़ी है ‘आंटी’

पुलिस ने बताया कि महिला के तार मुंबई के बड़े तस्करों से जुड़े हैं और उन्हीं के माध्यमों से वह विभिन्न तरह के नशे को इंदौर में लाती थी. फिर अपने लोगों के माध्यम से उन्हें विभिन्न जगह पर सप्लाई कर देती थी. महिला शहर के होटल पब व अन्य जगह पर 'कोक' नामक ड्रग्स उपलब्ध करवाती थी. इसके दिल्ली में कई विदेशी ड्रग्स डीलर्स से संपर्क हैं. यह ड्रग दिल्ली के साथ कई विदेशी डीलर्स से लेकर आती थी. फिर उसे इंदौर के विभिन्न होटल पब व अन्य जगह पर उपलब्ध करवाती थी.

पुलिस ने ऐसा महिला को पकड़ा

जिस महिला को पुलिस ने पकड़ा है. वह फर्राटेदार इंग्लिश व अन्य भाषाएं बोलती है. महिला को पकड़ने के लिए पुलिस ग्राहक बनकर उसके पास गई और उसे पकड़ लिया.

ड्रग्स कनेक्शन में महिला गिरफ्तार

सिगरेट और हुक्का पीने वालों को बनाती थी निशाना

आरोपी महिला का कहना है कि वह उन महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाती थी, जो आमतौर पर सिगरेट वह हुक्का पीने की आदि थी. पहले वह उनसे दोस्ती करती थी, फिर उन्हें इस तरह के नशे के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपने साथ नशा करवाती थी. धीरे-धीरे उन्हें इस नशे की लत गई, नशे की आदि होने पर उन्हें महंगे दाम पर नशा बेचती थी. यहां तक की कई महिलाएं तो इस कदर नशे की आदी हो चुकी थीं कि उनसे महिला के द्वारा कई तरह के काम भी करवा लिए गए. कुछ महिलाओं को गलत कामों में भी धकेल दिया गया.

दरअसल, इंदौर की विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों एमडी ड्रग्स मामले में दो महिला सहित 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इंदौर शहर की एक महिला भी उनके संपर्क में थी. उस महिला के माध्यम से ही वह लोग इंदौर शहर में ड्रग्स सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर एक महिला को गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है.

पाकिस्तान का रहने वाला है मुख्य आरोपी

फिलहाल ड्रग्स मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी विक्की परियानी पाकिस्तान से आया था. उसने इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक चाइनीस की दुकान से शुरुआत की थी. उसके बाद वह इंदौर के विभिन्न होटलों से जुड़ा, फिर होटलों में वह इस तरह के ड्रग्स का जाल फैलाता गया. वहीं उसकी जान-पहचान इस दौरान कई लोगों से हो गई. इसके बाद उसके गिरोह में कई लोग शामिल हो गए. फिलहाल पकड़े गए सात आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर। इंदौर के ड्रग्स कनेक्शन में एक हाई प्रोफाइल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला विभिन्न होटलों व अन्य जगह पर युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करती थी. अपराध की दुनिया में इसकी पहचान 'आंटी' के नाम से है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि महिला अलग-अलग नामों से जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी. महिला स्कीम 78 में खुद का बंगला ले कर रह रही थी. उसने अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम पता बता रखे थे. कहीं पर सपना, काजल,प्रेरणा तो कहीं पीटी बताया हुआ था. फिलहाल पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

विदेशी ड्रग्स डीलर्स से जुड़ी है ‘आंटी’

पुलिस ने बताया कि महिला के तार मुंबई के बड़े तस्करों से जुड़े हैं और उन्हीं के माध्यमों से वह विभिन्न तरह के नशे को इंदौर में लाती थी. फिर अपने लोगों के माध्यम से उन्हें विभिन्न जगह पर सप्लाई कर देती थी. महिला शहर के होटल पब व अन्य जगह पर 'कोक' नामक ड्रग्स उपलब्ध करवाती थी. इसके दिल्ली में कई विदेशी ड्रग्स डीलर्स से संपर्क हैं. यह ड्रग दिल्ली के साथ कई विदेशी डीलर्स से लेकर आती थी. फिर उसे इंदौर के विभिन्न होटल पब व अन्य जगह पर उपलब्ध करवाती थी.

पुलिस ने ऐसा महिला को पकड़ा

जिस महिला को पुलिस ने पकड़ा है. वह फर्राटेदार इंग्लिश व अन्य भाषाएं बोलती है. महिला को पकड़ने के लिए पुलिस ग्राहक बनकर उसके पास गई और उसे पकड़ लिया.

ड्रग्स कनेक्शन में महिला गिरफ्तार

सिगरेट और हुक्का पीने वालों को बनाती थी निशाना

आरोपी महिला का कहना है कि वह उन महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाती थी, जो आमतौर पर सिगरेट वह हुक्का पीने की आदि थी. पहले वह उनसे दोस्ती करती थी, फिर उन्हें इस तरह के नशे के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपने साथ नशा करवाती थी. धीरे-धीरे उन्हें इस नशे की लत गई, नशे की आदि होने पर उन्हें महंगे दाम पर नशा बेचती थी. यहां तक की कई महिलाएं तो इस कदर नशे की आदी हो चुकी थीं कि उनसे महिला के द्वारा कई तरह के काम भी करवा लिए गए. कुछ महिलाओं को गलत कामों में भी धकेल दिया गया.

दरअसल, इंदौर की विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों एमडी ड्रग्स मामले में दो महिला सहित 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इंदौर शहर की एक महिला भी उनके संपर्क में थी. उस महिला के माध्यम से ही वह लोग इंदौर शहर में ड्रग्स सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर एक महिला को गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है.

पाकिस्तान का रहने वाला है मुख्य आरोपी

फिलहाल ड्रग्स मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी विक्की परियानी पाकिस्तान से आया था. उसने इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक चाइनीस की दुकान से शुरुआत की थी. उसके बाद वह इंदौर के विभिन्न होटलों से जुड़ा, फिर होटलों में वह इस तरह के ड्रग्स का जाल फैलाता गया. वहीं उसकी जान-पहचान इस दौरान कई लोगों से हो गई. इसके बाद उसके गिरोह में कई लोग शामिल हो गए. फिलहाल पकड़े गए सात आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.