इंदौर/देवास /छिंदवाड़ा। अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है. इसी कड़ी में इंदौर हाईकोर्ट की पीठ में एसडीआरएफ ने मॉक ड्रिल की. तो देवास जिले की खातेगांव तहसील में पुलिस ने जन चौपाल लगाई. इसके अलावा छिंदवाड़ा में पुलिस दंगाइयों से निपटने की रिहर्सल करती नजर आई.
इंदौर
अयोध्या विवाद में आने वाले फैसले के चलते हाईकोर्ट परिसर में एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. तकरीबन 1 घंटे तक चली इस ड्रिल में एनडीआरएफ की टीम ने डेमो दिया कि आग लगने के बाद किस तरह से बचाव कार्य किए जाते हैं. अगर कोई आपदा आ जाए तो, उससे किस तरह से निपटा जाए. इस दौरान टीम के साथ बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड सहित फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौजूद रहीं.
देवास
देवास जिले की खातेगांव तहसील में लगातार बढ़ते अपराधों और अयोध्या विवाद के फैसले के चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा नगर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गांव-गांव जाकर पुलिस व प्रशासनिक अमला जन चौपाल लगाकर शांति समिति की बैठक आयोजित कर रहा है.
छिंदवाड़ा
अयोध्या विवाद में आने वाले फैसले के चलते जिले में अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में परासिया तहसील में पुलिस ने दंगाइयों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की. साथ दंगा होने की स्थित में घायलों के रेस्क्यू समेत दंगाइयों पर अश्रुगैस छोड़ने के साथ-साथ लाठीचार्ज की रिहर्सल की. इसके अलावा पूरे नगरीय निकायों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया.