इंदौर। धामनोद और रालामंडल में हुए सड़क हादसों के घायलों से मिलने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एमवाय अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. भाई दूज की सुबह हुए दोनों हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई थी वहीं कुल 18 लोग घायल हुए थे.
मंत्री तुलसी सिलावट ने एमवाय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और अस्पताल के अधीक्षकों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने की बात कही . स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में लेफ्टीनेंट कर्नल की कार में घायल हुए परिजनों का हाल-चाल जाना.
मंत्री तुलसी सिलावट ने फिलहाल घटना के लिए दुख व्यक्त कर दिया है, लेकिन किस तरह की मदद परिजनों को दी जाएगी इसकी कोई घोषणा नहीं की है.