इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आंकड़े के हिसाब से 50 प्रतिशत आंकड़े सिर्फ इंदौर शहर के हैं. इन्हीं आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन इलाकों में घर-घर जाकर पुलिस बल के साथ लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.
रविवार को रानीपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही स्केनिंग में लोंगों द्वारा अभद्रता करने की घटना सामने आई थी. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार से पुलिस बल के साथ स्क्रीनिंग कर रही है. इसके अलावा दिनभर पुलिस की मौजूदगी में पूर्ण संक्रमित इलाकों से संभावित मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की अलग-अलग टीमें सेक्टर के अनुरूप बनाई हैं, जिसके चलते सभी एपी सेंटर क्षेत्रों को रनटाइम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Proud Moment : कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज में जुटी एमपी की बेटी
इन सबके अलावा संक्रमित मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों को रनटाइम के लिए निर्धारित कर सुरक्षित क्षेत्रों पर शिफ्ट किया जा रहा है.