ETV Bharat / state

दो युवकों को मौत के मुंह से यूं खींच लाया हेड कांस्टेबल, देखें वीडियो - हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार

इंदौर रेलवे स्टेशन पर दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिन्हें देख हेड कांस्टेबल उन्हें समय रहते बचा लिया. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

head-constable-rescued-two-youths-from-being-hit-by-train
प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में फंसे दो युवक
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 12:23 PM IST

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब दो युवक ट्रेन के नीचे आते-आते बचे. यह पूरा घटनाक्रम प्लेटफार्म नंबर-03 पर हुआ. उसी दौरान एक हेड कांस्टेबल की नजर दोनों युवकों पर पड़ गई, तो उन्होंने जैसे-तैसे उन्हें खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से हेड कांस्टेबल ने दोनों युवकों को मौत के मुंह से बाहर निकाला.

तीन नंबर प्लेटफार्म पर अमृतसर एक्सप्रेस में दो युवक चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-03 पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में दो युवक फंस गए. वहीं दोनों ही युवकों को फंसता हुआ देख वहां पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Head Constable Jitendra Kumar
हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
13 अप्रैल को हुई घटनाबताया जा रहा है कि ये घटना 13 अप्रैल की शाम की है. प्लेटफार्म नंबर-03 से अमृतसर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. उसी दौरान ट्रेन में चढ़ते वक्त दो युवक इसकी चपेट में आ गए. इसी दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सामवेदी ने दोनों युवकों को ट्रेन की चपेट में आता देख उनकी मदद की. उनकी जान बचाई. वहीं दो युवकों की जान बचाने के चलते अब अधिकारी हेड कांस्टेबल को सम्मानित भी करेंगे.
प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में फंसे दो युवक

गुना में दयोदय एक्सप्रेस की दो बोगियां हुईं डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित



पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
शहर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. पीथमपुर की एक युवती भी ट्रेन की चपेट में आ गई थी. उसका पंजा कट गया था, जिसके कारण युवती ने पूरे मामले में सुधार के लिए प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा था, लेकिन स्थिति अभी भी यथावत बनी हुई है.

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब दो युवक ट्रेन के नीचे आते-आते बचे. यह पूरा घटनाक्रम प्लेटफार्म नंबर-03 पर हुआ. उसी दौरान एक हेड कांस्टेबल की नजर दोनों युवकों पर पड़ गई, तो उन्होंने जैसे-तैसे उन्हें खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से हेड कांस्टेबल ने दोनों युवकों को मौत के मुंह से बाहर निकाला.

तीन नंबर प्लेटफार्म पर अमृतसर एक्सप्रेस में दो युवक चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-03 पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में दो युवक फंस गए. वहीं दोनों ही युवकों को फंसता हुआ देख वहां पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Head Constable Jitendra Kumar
हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
13 अप्रैल को हुई घटनाबताया जा रहा है कि ये घटना 13 अप्रैल की शाम की है. प्लेटफार्म नंबर-03 से अमृतसर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. उसी दौरान ट्रेन में चढ़ते वक्त दो युवक इसकी चपेट में आ गए. इसी दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सामवेदी ने दोनों युवकों को ट्रेन की चपेट में आता देख उनकी मदद की. उनकी जान बचाई. वहीं दो युवकों की जान बचाने के चलते अब अधिकारी हेड कांस्टेबल को सम्मानित भी करेंगे.
प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में फंसे दो युवक

गुना में दयोदय एक्सप्रेस की दो बोगियां हुईं डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित



पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
शहर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. पीथमपुर की एक युवती भी ट्रेन की चपेट में आ गई थी. उसका पंजा कट गया था, जिसके कारण युवती ने पूरे मामले में सुधार के लिए प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा था, लेकिन स्थिति अभी भी यथावत बनी हुई है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.