इंदौर। रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब दो युवक ट्रेन के नीचे आते-आते बचे. यह पूरा घटनाक्रम प्लेटफार्म नंबर-03 पर हुआ. उसी दौरान एक हेड कांस्टेबल की नजर दोनों युवकों पर पड़ गई, तो उन्होंने जैसे-तैसे उन्हें खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से हेड कांस्टेबल ने दोनों युवकों को मौत के मुंह से बाहर निकाला.
तीन नंबर प्लेटफार्म पर अमृतसर एक्सप्रेस में दो युवक चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-03 पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में दो युवक फंस गए. वहीं दोनों ही युवकों को फंसता हुआ देख वहां पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
गुना में दयोदय एक्सप्रेस की दो बोगियां हुईं डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
शहर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. पीथमपुर की एक युवती भी ट्रेन की चपेट में आ गई थी. उसका पंजा कट गया था, जिसके कारण युवती ने पूरे मामले में सुधार के लिए प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा था, लेकिन स्थिति अभी भी यथावत बनी हुई है.