ग्वालियर। शहर में बैठकर अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ FBI ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ठगी की वारदात को ग्वालियर से अंजाम देते थे. शहर में इनका फर्जी कॉल सेंटर था. अब पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के स्पेशल अधिकारी ग्वालियर पहुंचे हैं. अधिकारियों ने मामले में की पूरी जानकारी ग्वालियर पुलिस से साझा की है.
ये है मामला: एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, "एक साल पहले ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में इंटरनेशनल फेक काल सेंटर पकड़ा गया था. इसमें गुजरात और आगरा के ठगों की गैंग यहां से बैठकर अमेरिका के नागरिकों को ठग रही थी. यह लोग खुद को अमेरिका के लैंडिंग क्लब का मेंबर बताकर अमेरिका के नागरिकों को अपने जाल में फंसाते थे. उनके सिक्योरिटी नंबर व अन्य जानकारी हासिल कर ठगते थे."
ऐसे करते थे धोखाधड़ी: एडिशनल एसपी के मुताबिक इनसे कमीशन, इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर, गूगल प्ले कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाई, एप्पल, बनीला बंज लेकर इसे शापिंग के जरिए कैश में बदलते थे. यह गैंग अमेरिकी नागरिकों को ठगती थी, इसलिए अब इस केस की पड़ताल के लिए एफबीआई की स्पेशल यूनिट के ऑफिसर ग्वालियर पहुंचे हैं. इस केस के सिलसिले में ग्वालियर पुलिस द्वारा उन्हें जो जानकारी चाहिए थी मुहैया कराई गई है.