इंदौर। लॉकडाउन के चलते उच्च शिक्षा संबंधित सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं. हालांकि 1 जुलाई से नया सत्र शुरू करने के लिए सभी परीक्षाओं के परिणाम जून महीने के अंत तक जारी करने होते हैं, लेकिन अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका है.
जिसके चलते 1 जुलाई से नया शिक्षा सत्र शुरू होना लगभग संभव नजर नहीं आ रहा है. इसी के चलते राजभवन द्वारा बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राजभवन द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
बीते दिनों राजभवन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों को परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिए गए थे. वहीं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
जिसमें आने वाले दिनों में परीक्षाओं और नवीन शिक्षा सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी करने की बात कही गई है. उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार जल्द ही परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके बाद गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकेगा.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा भी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन करने और नवीनतम शिक्षा सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद कही जा रही है. जिसकी स्थिति उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.