ETV Bharat / state

IIT Indore : 10 देशों के 32 विदेशी छात्रों के ग्रुप ने देखी और समझी IIT इंदौर की टीचिंग टेक्निक - देखी और समझी IIT इंदौर की टीचिंग टेक्निक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर देश में अपनी अलग पहचान रखता है. आईआईटी इंदौर में अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, मैक्सिको, ब्राजील, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका सहित 10 देशों के करीब 32 विद्यार्थियों का समूह पहुंचा और एकेडमिक प्रोग्राम में शामिल हुए. (Foreign students visit IIT Indore) (Students from 10 countries in IIT Indore) (Saw and understood teaching techniques)

Foreign students visit IIT Indore
विदेशी छात्रों के ग्रुप ने देखी और समझी IIT इंदौर की टीचिंग टेक्निक
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:34 PM IST

इंदौर। कई देशों के छात्र समूह के रूप में इंदौर के आईआईटी में पहुंचे और यहां की टीचिंग टेक्निक को समझा. छात्रों ने एकेडमिक सेशन में शामिल होकर रिसर्च एजुकेशन, तकनीकी कोर्स आदि को समझा. आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने छात्रों को नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय में प्रदान की जाने वाली भारतीय शिक्षण प्रणाली के बारे में बताया.

IIT इंदौर को मिला 16 वां पेटेंट, प्रोसेसर ऑन चिप मेमोरी से डेटा को पढ़ने में होगी आसानी, डिजिटल इंडिया को मिलेगी गति

छात्रों ने शोध कार्यों का तरीका समझा : प्रोफेसर सुहास जोशी ने छात्रों से प्रौद्योगिकी विकास पर काम करते हुए मानविकी और सामाजिक विज्ञान पर समान ध्यान देने की बात कही. छात्रों के समूह ने शोध कार्य, मशीन व उपकरणों की जानकारी भी ली. लैब गियर इंजीनियरिंग, लैब ट्राइबोलाजी स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज एस्ट्रोनॉमी लैब और विभिन्न रिसर्च में यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इंदौर। कई देशों के छात्र समूह के रूप में इंदौर के आईआईटी में पहुंचे और यहां की टीचिंग टेक्निक को समझा. छात्रों ने एकेडमिक सेशन में शामिल होकर रिसर्च एजुकेशन, तकनीकी कोर्स आदि को समझा. आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने छात्रों को नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय में प्रदान की जाने वाली भारतीय शिक्षण प्रणाली के बारे में बताया.

IIT इंदौर को मिला 16 वां पेटेंट, प्रोसेसर ऑन चिप मेमोरी से डेटा को पढ़ने में होगी आसानी, डिजिटल इंडिया को मिलेगी गति

छात्रों ने शोध कार्यों का तरीका समझा : प्रोफेसर सुहास जोशी ने छात्रों से प्रौद्योगिकी विकास पर काम करते हुए मानविकी और सामाजिक विज्ञान पर समान ध्यान देने की बात कही. छात्रों के समूह ने शोध कार्य, मशीन व उपकरणों की जानकारी भी ली. लैब गियर इंजीनियरिंग, लैब ट्राइबोलाजी स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज एस्ट्रोनॉमी लैब और विभिन्न रिसर्च में यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.