ETV Bharat / state

मुनाफाखोरी से परेशान रहवासी, लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं किराना व्यापारी

इंदौर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है, इसी बात का कुछ किराना व्यापारी फायदा उठाकर लोगों को लूट रहे हैं. शहर में जमकर मुनाफाखोरी हो रही है.

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:39 PM IST

Grocery traders are taking advantage of lock down
लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं किराना व्यापारी

इंदौर। पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित है. वहीं कुछ व्यापारी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सारी दुकानों को बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ दुकानदार इसका फायदा उठाते हुए जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. इसे लेकर जब लोगों से बात की गई तो लोगों ने व्यापारियों की पोल खोल दी है.


दरअसल महामारी के इस दौर में इंदौर कलेक्टर और निगम के आदेश पर कुछ किराना व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति भी दी गई है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ किराना व्यापारी मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं. रहवासियों से जब इस पूरे मामले पर बात की तो उनका कहना था कि जो चीज 50 या 20 रूपए में मिलती थीं, उसके दाम बढ़कर 100 से 150 रुपये हो गए हैं. आलू,प्याज की बात की जाए तो आलू,प्याज के दाम भी व्यापारियों ने बढ़ा दिए हैं, जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन ने घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था की थी, लेकिन वह भी सिर्फ घोषणा ही रह गई है. रहवासियों का कहना था कि जो टोल फ्री नंबर जारी किए थे, उस पर किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. एक ओर आम आदमी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा है, वहीं स्थानीय प्रशासन लोगों की परेशानियों से मूंह मोड रहा है. फिलहाल जिस तरह से शहरवासियों ने प्रशासन की व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं ,उसका आने वाले दिनों में प्रशासन किस तरह से सामना करता है यह देखने लायक रहेगा.

इंदौर। पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित है. वहीं कुछ व्यापारी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सारी दुकानों को बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ दुकानदार इसका फायदा उठाते हुए जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. इसे लेकर जब लोगों से बात की गई तो लोगों ने व्यापारियों की पोल खोल दी है.


दरअसल महामारी के इस दौर में इंदौर कलेक्टर और निगम के आदेश पर कुछ किराना व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति भी दी गई है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ किराना व्यापारी मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं. रहवासियों से जब इस पूरे मामले पर बात की तो उनका कहना था कि जो चीज 50 या 20 रूपए में मिलती थीं, उसके दाम बढ़कर 100 से 150 रुपये हो गए हैं. आलू,प्याज की बात की जाए तो आलू,प्याज के दाम भी व्यापारियों ने बढ़ा दिए हैं, जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन ने घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था की थी, लेकिन वह भी सिर्फ घोषणा ही रह गई है. रहवासियों का कहना था कि जो टोल फ्री नंबर जारी किए थे, उस पर किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. एक ओर आम आदमी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा है, वहीं स्थानीय प्रशासन लोगों की परेशानियों से मूंह मोड रहा है. फिलहाल जिस तरह से शहरवासियों ने प्रशासन की व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं ,उसका आने वाले दिनों में प्रशासन किस तरह से सामना करता है यह देखने लायक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.