इंदौर। कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुए छात्रों की पढ़ाई को अब पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना महामारी का असर खासा देखने को मिला है. इसी को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन(Governor Lalji Tandon) की अध्यक्षता में समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय(Devi Ahilya University) की कुलपति रेणु जैन(Chancellor Renu Jain) भी शामिल हुईं.
कुलपति रेणु जैन(Chancellor Renu Jain) ने बताया कि बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों से परीक्षाओं को लेकर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान एकेडमिक कैलेंडर को लेकर भी स्थितियां तय की गईं. आने वाले दिनों में एकेडमिक कैलेंडर सभी विश्वविद्यालय को एक साथ पालन करने के लिए कहा गया है. बैठक के दौरान मुख्य तौर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली परीक्षाओं पर विशेष चर्चा की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना की वजह से प्रभावित हुई छोत्रों की पढ़ाई की भरपाई करना है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय(Devi Ahilya University) के कुलपति रेणु जैन के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा के क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए छुट्टियों को निरस्त करने संबंधित सुझाव भी दिया गया है.