ETV Bharat / state

कोरोना: वैक्सीन आने तक जारी रहेगा मरीजों का इलाज, प्रायवेट अस्पतालों से सरकार कर रही अनुबंध

author img

By

Published : May 4, 2020, 8:06 AM IST

कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ने के लिए शिवराज सरकार तैयारियों में लगी है. इसके लिए प्रदेश के बड़े अस्पतालों से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अनुबंध किया जा रहा है.

indore
इंदौर

इंदौर। दुनिया भर में महामारी के रूप में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खिलाफ मध्यप्रदेश में लंबी लड़ाई लड़ने के लिए शिवराज सरकार तैयारियों में लगी है, यही वजह है कि, प्रदेश सरकार उन तमाम निजी अस्पतालों से भारी भरकम कर्ज के बदले मरीजों के इलाज का अनुबंध कर रही है, जिनमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

चौंकाने वाली बात यह है कि, अब राज्य शासन ने भी स्वीकार कर लिया है की, इस महामारी की वैक्सीन आने तक लोग संक्रमण का शिकार होते रहेंगे, ऐसी स्थिति में इलाज के लिए अस्पतालों में सतत व्यवस्था जारी रहेगी. जिन अस्पतालों से अनुबंध किया जा रहा है, उनमें इंदौर के तीन निजी अस्पताल हैं, जबकि शेष चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन है.

इंदौर में फिलहाल एमटीएच अस्पताल, एमआरटीबी हॉस्पिटल, न्यू चेस्ट टीवी अस्पताल और अरबिंदो अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है, इनमें तीन शासकीय और एक निजी अस्पताल है. सामान्य बीमारियों में भी मरीजों को शासकीय अस्पतालों में उपचार की सुविधा मुहैया हो सके, इसलिए एमटीएच और न्यू चेस्ट टीवी हास्पिटल को रेड के साथ साथ यलो श्रेणी में भी रखा गया है.

लूटमार के बाद अब 25 परसेंट का डिस्काउंट

इंदौर के प्राइवेट अस्पताल जो कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित किए गए हैं, उनमें मरीजों से भारी भरकम फीस वसूली जा रही है. दरअसल पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले तक मरीज के उपचार का खर्चा संबंधित परिजनों को ही देना होता है, ऐसी स्थिति में जो भी मरीज मजबूरी में निजी अस्पतालों में पहुंच रहा है, उसके इलाज के खर्चे में भारी भरकम बिलिंग हो रही है.

ऐसे में कई मजबूर मरीजों के परिजन अस्पतालों की वसूली से त्रस्त हैं, हालांकि मृत्यु के बाद पूरे पैसे नहीं दे पाने के कारण परिजनों को शव तक नहीं देने वाले अस्पताल अब 25 परसेंट डिस्काउंट देने का आश्वासन दे रहे हैं. इनमें चोइथराम, इंडेक्स, गोकुलदास, विशेष, सेनर्जी शैल्बी, मयूर और गेटवेल अस्पताल शामिल हैं.

कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार चूंकि कोरोना संक्रमण से सतर्कता उसकी वैक्सीन अथवा दवाई आ जाने तक आवश्यक है, इस कारण शासन स्तर पर चोइथराम हास्पिटल और इंडेक्स हास्पिटल से भी अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है. अनुबंध होते ही यहां पर भी पूर्णतया नि:शुल्क इलाज होने लगेगा.

रेड श्रेणी के अस्पताल में उपलब्ध बिस्तर

अरबिंदो 1165, एमटीएच अस्पताल 300, एमआर टीबी 80, न्यूचेस्ट टीबी अस्पताल 70 बेड

रेड और येलो श्रेणी के प्राइवेट अस्पताल

चोइथराम, इंडेक्स, गोकुलदास, विशेष, सेनर्जी शैल्बी, मयूर और गेटवेल अस्पताल

इंदौर। दुनिया भर में महामारी के रूप में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खिलाफ मध्यप्रदेश में लंबी लड़ाई लड़ने के लिए शिवराज सरकार तैयारियों में लगी है, यही वजह है कि, प्रदेश सरकार उन तमाम निजी अस्पतालों से भारी भरकम कर्ज के बदले मरीजों के इलाज का अनुबंध कर रही है, जिनमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

चौंकाने वाली बात यह है कि, अब राज्य शासन ने भी स्वीकार कर लिया है की, इस महामारी की वैक्सीन आने तक लोग संक्रमण का शिकार होते रहेंगे, ऐसी स्थिति में इलाज के लिए अस्पतालों में सतत व्यवस्था जारी रहेगी. जिन अस्पतालों से अनुबंध किया जा रहा है, उनमें इंदौर के तीन निजी अस्पताल हैं, जबकि शेष चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन है.

इंदौर में फिलहाल एमटीएच अस्पताल, एमआरटीबी हॉस्पिटल, न्यू चेस्ट टीवी अस्पताल और अरबिंदो अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है, इनमें तीन शासकीय और एक निजी अस्पताल है. सामान्य बीमारियों में भी मरीजों को शासकीय अस्पतालों में उपचार की सुविधा मुहैया हो सके, इसलिए एमटीएच और न्यू चेस्ट टीवी हास्पिटल को रेड के साथ साथ यलो श्रेणी में भी रखा गया है.

लूटमार के बाद अब 25 परसेंट का डिस्काउंट

इंदौर के प्राइवेट अस्पताल जो कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित किए गए हैं, उनमें मरीजों से भारी भरकम फीस वसूली जा रही है. दरअसल पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले तक मरीज के उपचार का खर्चा संबंधित परिजनों को ही देना होता है, ऐसी स्थिति में जो भी मरीज मजबूरी में निजी अस्पतालों में पहुंच रहा है, उसके इलाज के खर्चे में भारी भरकम बिलिंग हो रही है.

ऐसे में कई मजबूर मरीजों के परिजन अस्पतालों की वसूली से त्रस्त हैं, हालांकि मृत्यु के बाद पूरे पैसे नहीं दे पाने के कारण परिजनों को शव तक नहीं देने वाले अस्पताल अब 25 परसेंट डिस्काउंट देने का आश्वासन दे रहे हैं. इनमें चोइथराम, इंडेक्स, गोकुलदास, विशेष, सेनर्जी शैल्बी, मयूर और गेटवेल अस्पताल शामिल हैं.

कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार चूंकि कोरोना संक्रमण से सतर्कता उसकी वैक्सीन अथवा दवाई आ जाने तक आवश्यक है, इस कारण शासन स्तर पर चोइथराम हास्पिटल और इंडेक्स हास्पिटल से भी अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है. अनुबंध होते ही यहां पर भी पूर्णतया नि:शुल्क इलाज होने लगेगा.

रेड श्रेणी के अस्पताल में उपलब्ध बिस्तर

अरबिंदो 1165, एमटीएच अस्पताल 300, एमआर टीबी 80, न्यूचेस्ट टीबी अस्पताल 70 बेड

रेड और येलो श्रेणी के प्राइवेट अस्पताल

चोइथराम, इंडेक्स, गोकुलदास, विशेष, सेनर्जी शैल्बी, मयूर और गेटवेल अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.