इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा एक मामला सामने आया इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में, जहां होटल में काम करने वाले कर्मचारी का बदमाश ने देर रात मोबाइल छीना लिया और जब सुबह होटल कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की तो बदमाशों ने अपने साथियों के साथ होटल में पहुंचकर तोड़फोड़ की. फिलहाल बदमाश हंगामा मचाते सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और उसी के आधार पर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की है.
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया में स्थित होटल ब्लूम्स की है. बता दें, होटल ब्लूम्स के कर्मचारी से बदमाशों ने देर रात मोबाइल छीन लिया और जब मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की और इस बात की जानकारी जब बदमाशों को लगी तो वह अपने साथियों के साथ आए और होटल में तोड़फोड़ कर दी. तकरीबन 8 बदमाश होटल में पहुंचे और उन्होंने कर्मचारी के साथ मारपीट की और मारपीट करने के साथ ही होटल में भी तोड़फोड़ की. वहीं सीसीटीवी में भी बदमाश हंगामा करते हुए कैद हो गए, जिसके बाद होटल के कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की.
सामान्य धाराओं में किया प्रकरण दर्ज
इस पूरे ही मामले में मैनेजर ने शिकायत लसूड़िया पुलिस को की, लसूड़िया पुलिस ने मात्र मोबाइल छीनने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं फरियादी का कहना है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में तोड़फोड़ व लूट जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया. सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में इतिश्री कर दी. वहीं इस पर फरियादी का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों से मुलाकात कर थाना प्रभारी व अन्य की शिकायत करेंगे.