इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SGSITS) की ओर से लगातार कई नए शोध कार्य किए जा रहे हैं. वहीं अब शहर को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, एसजीएसआईटीएस मेडिकल उपकरणों की टेस्टिंग और रिपेयरिंग के लिए एक नई लैब शुरू करने जा रहा है. यह लैब प्रदेश की अपनी तरह की पहली लैब होगी.
एनएबीएल से मिल सकती है मान्यता
इस लैब के माध्यम से शहर व आसपास के अस्पतालों को काफी फायदा होगा. अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाली मशीनों की खराबी के बाद सुधारने के लिए उन्हें कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. संस्था द्वारा इस लैब को एनएबीएल से मान्यता के लिए भी आवेदन किया गया है. जल्द ही टीम इसे लेकर निरीक्षण करेगी. एनएबीएल से मान्यता मिलने के बाद लैब इंजीनियर तुरंत अस्पतालों में पहुंचकर मशीनों को सुधार सकेंगे. यह लैब बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुरू की जा रही है. संस्थान के निदेशक डॉक्टर आरके सक्सेना के अनुसार, संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में कई शोध कार्य कर रही है. इन शोध कार्य के कारण ही यह मेडिकल इक्विपमेंट्स लैब शुरू की जा रही है. जिसका फायदा शहर व आसपास के स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा.
(medical equipment testing and repairing lab)