ETV Bharat / state

Good News: इंदौर में खुलेगी प्रदेश की पहली मेडिकल इक्विपमेंट टेस्टिंग एंड रिपेयरिंग लैब, अस्पतालों को होगी सुविधा

इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के बायोमेडिकल डिपार्टमेंट ने सेंटर फोर मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी लैब बनाया है. जिसके जरिए शहर के विभिन्न अस्पतालों की मशीनों की जांच और रिपेयरिंग का काम आसान होगा.

medical equipment testing and repairing lab
श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 4:46 PM IST

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SGSITS) की ओर से लगातार कई नए शोध कार्य किए जा रहे हैं. वहीं अब शहर को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, एसजीएसआईटीएस मेडिकल उपकरणों की टेस्टिंग और रिपेयरिंग के लिए एक नई लैब शुरू करने जा रहा है. यह लैब प्रदेश की अपनी तरह की पहली लैब होगी.

श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव में होगा फायदा
एसजीएसआईटीएस में मेडिकल उपकरणों की टेस्टिंग और रिपेयरिंग के लिए बन रही लैब अप्रैल में शुरू करने की तैयारी की जा रही है. हेल्थ सेंटर में काम करने वाली इंटरसिटी औद्योगिक इकाइयों सहित इस क्षेत्र से जोड़ी विभिन्न कंपनियां अपने उत्पाद और शोध कार्य की टेस्टिंग और मशीनरियों की रिपेयरिंग इस लेब के माध्यम से कर सकेंगे. यह प्रदेश की पहली सेंटर फॉर मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी लैब होगी, जिसके माध्यम से शहर व आसपास के अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाली मशीनों की टेस्टिंग, रिपेयरिंग अन्य कार्य किए जा सकेंगे.

डॉक्टरों का तनाव दूर करने के लिए हर मेडिकल कॉलेज में बनेगा मनोरंजन सेंटर; जिम, होम थिएटर के साथ होगा और भी बहुत कुछ

एनएबीएल से मिल सकती है मान्यता
इस लैब के माध्यम से शहर व आसपास के अस्पतालों को काफी फायदा होगा. अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाली मशीनों की खराबी के बाद सुधारने के लिए उन्हें कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. संस्था द्वारा इस लैब को एनएबीएल से मान्यता के लिए भी आवेदन किया गया है. जल्द ही टीम इसे लेकर निरीक्षण करेगी. एनएबीएल से मान्यता मिलने के बाद लैब इंजीनियर तुरंत अस्पतालों में पहुंचकर मशीनों को सुधार सकेंगे. यह लैब बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुरू की जा रही है. संस्थान के निदेशक डॉक्टर आरके सक्सेना के अनुसार, संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में कई शोध कार्य कर रही है. इन शोध कार्य के कारण ही यह मेडिकल इक्विपमेंट्स लैब शुरू की जा रही है. जिसका फायदा शहर व आसपास के स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा.

(medical equipment testing and repairing lab)

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SGSITS) की ओर से लगातार कई नए शोध कार्य किए जा रहे हैं. वहीं अब शहर को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, एसजीएसआईटीएस मेडिकल उपकरणों की टेस्टिंग और रिपेयरिंग के लिए एक नई लैब शुरू करने जा रहा है. यह लैब प्रदेश की अपनी तरह की पहली लैब होगी.

श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव में होगा फायदा
एसजीएसआईटीएस में मेडिकल उपकरणों की टेस्टिंग और रिपेयरिंग के लिए बन रही लैब अप्रैल में शुरू करने की तैयारी की जा रही है. हेल्थ सेंटर में काम करने वाली इंटरसिटी औद्योगिक इकाइयों सहित इस क्षेत्र से जोड़ी विभिन्न कंपनियां अपने उत्पाद और शोध कार्य की टेस्टिंग और मशीनरियों की रिपेयरिंग इस लेब के माध्यम से कर सकेंगे. यह प्रदेश की पहली सेंटर फॉर मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी लैब होगी, जिसके माध्यम से शहर व आसपास के अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाली मशीनों की टेस्टिंग, रिपेयरिंग अन्य कार्य किए जा सकेंगे.

डॉक्टरों का तनाव दूर करने के लिए हर मेडिकल कॉलेज में बनेगा मनोरंजन सेंटर; जिम, होम थिएटर के साथ होगा और भी बहुत कुछ

एनएबीएल से मिल सकती है मान्यता
इस लैब के माध्यम से शहर व आसपास के अस्पतालों को काफी फायदा होगा. अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाली मशीनों की खराबी के बाद सुधारने के लिए उन्हें कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. संस्था द्वारा इस लैब को एनएबीएल से मान्यता के लिए भी आवेदन किया गया है. जल्द ही टीम इसे लेकर निरीक्षण करेगी. एनएबीएल से मान्यता मिलने के बाद लैब इंजीनियर तुरंत अस्पतालों में पहुंचकर मशीनों को सुधार सकेंगे. यह लैब बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुरू की जा रही है. संस्थान के निदेशक डॉक्टर आरके सक्सेना के अनुसार, संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में कई शोध कार्य कर रही है. इन शोध कार्य के कारण ही यह मेडिकल इक्विपमेंट्स लैब शुरू की जा रही है. जिसका फायदा शहर व आसपास के स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा.

(medical equipment testing and repairing lab)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.