इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के सामान चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल कैंपस में बने कैंसर वार्ड में एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद उसके परिजनों ने महिला के जेवरात चोरी होने के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
- सोने का मंगलसूत्र चोरी
तिल्लोर (इंदौैर) की रहने वाली 31 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था. महिला परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी कर रही थी. परिजनों के मुताबिक, 1 दिन पहले ही महिला ने वीडियो कॉल किया था और उन्होंने उस समय जो सोने जेवरात पहने थे वह अचानक उनकी मौत के बाद गायब हो गए. परिजनों का आरोप है कि महिला का मंगलसूत्र भी गायब हुआ है, जो सोने का था और बेहद कीमती था.
सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े, 2 महीने में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा की मौत: कमलनाथ
दरअसल, इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में लगातार मरीजों की मौत होने के बाद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहले भी इंदौर के एमवाय अस्पताल के मर्चुरी में शव के पास से सोने चांदी के जेवरात गायब हो चुके हैं. फिलहाल इस मामले में परिजन पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कर रहे हैं.