इंदौर। कोरोना संक्रमण के नाम पर गरीब मरीजों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर इलाज के नाम पर भारी भरकम वसूली करने की वजह से गोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस आखिरकार निरस्त कर दिया गया है. बता दें, गुरुवार रात को यहां एक के बाद एक लगातार 6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. जिसके बाद फिलहाल अस्पताल में मरीजों के होने के कारण अस्पताल को सील तो नहीं किया गया है लेकिन लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गोकुलदास हॉस्पिटल पर कोविड-19 की रिपोर्ट छुपाने का आरोप, पुलिस ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
बता दें, गुरुवार को हॉस्पिटल के सेनिटाइजेशन के नाम पर हुई गड़बड़ी के बाद यहां एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई थी. मौत के बाद मरने वालों में से तीन मरीज की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के इलाज संबंधी पर्चों की जांच शुरू कर दी है. वहीं तीन से 6 तक पहुंची मृतकों की संख्या के चलते कलेक्टर मनीष सिंह ने गोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें- गोकुलदास अस्पताल बना मौत का अस्पताल ! एक दिन में 4 मरीजों की मौत, जांच जारी
CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि डेथ ऑडिट से ही पूरी जांच सामने आएगी, जिस पर फिलहाल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में 13 मरीज हैं और मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों को सुरक्षित रूप से किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जाए.
अस्पताल में नहीं भर्ती होंगें नए मरीज
वहीं संभागायुक्त ने गोकुलदास अस्पताल के मामले में जांच समिति गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अस्थायी रूप से लाइसेंस निरस्त किए जाने के बाद अब अस्पताल नए मरीजों को भर्ती नहीं कर सकेगा.
मंदसौर कलेक्टर ने भी की थी शिकायत
CMHO ने बताया कि अस्पताल में 13 मरीज हैं, जिनमें से एक ICU और 12 सामान्य वॉर्ड में हैं. इन सभी के शिफ्ट होने के बाद ही अस्पताल पर कार्रवाई की जा सकेगी और अस्पताल की लापरवाही की जांच भी पूरी हो सकेगी. इसके अलावा CMHO ने बताया कि कुछ दिन पहले मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने एक पत्र के जरिए गोकुलदास अस्पताल की शिकायत की थी, जिसमें अस्पताल द्वारा एक महिला को बेड की कमी बताकर भर्ती करने से मना कर दिया था. इसके बाद इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई थी. वहीं अब इस मामले को भी जांच में शामिल किया गया है.