इंदौर। अपने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमिका ने पिछले दिनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी जानकारी लगते ही मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ लगातार जारी है.
मल्हारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगीन नगर में अपने प्रेमी अभिषेक तिवारी के साथ रहने वाली प्रेमिका ने प्रताड़ना से तंग आकर पिछले दिनों जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि, प्रेमी किसी अन्य महिला से संबंध रखने लगा था, जिस बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होते रहते थे. इस कारण प्रेमिका ने अपनी परेशानी का हल मौत को गले लगाना ही ठीक समझा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
मां की डांट से नाराज युवती ने पीया एसिड, इलाज के दौरान मौत
विभिन्न तरह से कर रहा था परेशान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विभिन्न बातों को लेकर अक्सर उनके बीच विवाद होते रहते थे. उन्हीं विवादों के चलते संभवत उसने आत्महत्या कर ली. वहीं मृतिका के परिजनों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.