इंदौर। हीरा नगर थाना इलाके में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवती परिजन के खिलाफ जाकर युवक से शादी करना चाहती थी. परिजन के मना करने पर युवती ने थाने पहुंचकर एसिड पी लिया. घटना के बाद पुलिस युवती को अस्पताल लेकर पहुंची जहां दो दिन अस्पताल में इलाज चलने के बाद डॉक्टर युवती को नहीं बचा पाए, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती की मौत से पहले दिए बयान में उसने खुद ही एसिड पीने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक 21 साल की युवती को पास ही में रहने वाले युवक से प्यार हो गया था और वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. मृतका के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिससे नाराज होकर युवती अपनी मौसी घर रहने लगी.
घटना वाले दिन मृतका घर जाने की बात कहकर मौसी के घर से निकली, लेकिन घर जाने की बजाए मृतका हीरा नगर थाने के लिए निकल गई और रास्ते से एसिड की बोतल खरीदी. युवती ने थाने पहुंचकर एसिड पी लिया जिसके बाद पुलिस कर्मी उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में दो दिन तक इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मौत के बाद पुलिस मृतका और परिजन के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
बहरहाल, घटना सामने आने के बाद एक बार फिर समाज के सामने कुरीतियों का चेहरा सामने आया है, अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.