इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या के बाद अब राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की प्रिया मुंशी भाटिया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मृतका ने 9 माह पहले ही सिमरन जीत से प्रेम विवाह किया था. प्रिया आईपीएस कॉलेज में प्रोफेसर थी. बताया जा रहा है कि मृतका के मां-बाप की कई साल पहले ही मौत हो गई थी. परिवार में वह अकेली बची दादी के साथ ही रहती थी.
पुलिस के मुताबिक, देर शाम जब घर में कोई नहीं था, तब प्रिया ने ये कदम उठाया. घटना की जानकारी जब प्रिया की मौसी को मिली तो सदमे से उनकी भी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. ये घटना सामने आने के बाद एसडीएम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं.