ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के परभणी पहुंची गीता, 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार मिली - महाराष्ट्र

पाकिस्तान से भारत लौटी गीता महाराष्ट्र के परभणी पहुंची हैं, जहां उनके बताए अनुसार 90 प्रतिशत चीजें मिली हैं.

Geeta reaches Parbhani in Maharashtra, 90% of things found according to Geeta's information
90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार मिली
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:35 AM IST

इंदौर। पाकिस्तान से आई गीता को महाराष्ट्र परभणी भेजा गया है, बताया जा रहा है कि परभणी में रहने वाले एक परिवार ने गीता को अपनी बेटी बताया है, वहीं गीता भी वहां पर पिछले दिनों गई थी, जिसमें 90% चीजे भी गीता के अनुसार निकली है, वहीं अब गीता का सिर्फ डीएनए होना बाकी है, इसी के साथ गीता को अस्थाई रूप से परभणी के ही एक संस्था में रखा गया है और वहीं पर उसको विभिन्न तरह की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

  • 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार मिली

गीता को आनंद पुरोहित व संस्था से जुड़े हुए कई लोग तेलंगाना के साथ ही महाराष्ट्र के कई शहरों में लेकर पहुंचे थे, इस दौरान कई जगह पर कई परिवारों ने उसको अपनी बेटी होने का दावा किया था, इसी कड़ी में महाराष्ट्र के परभणी में रहने वाले बाघमेरे परिवार ने गीता को अपनी बेटी बताया है, वहीं जब गीता को पिछले दिनों आनंद पुरोहित व संस्था से जुड़े हुए सदस्य परभणी लेकर गए थे, तो वहां पर 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार निकली, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि गीता परभणी के बाघमारे में परिवार की बेटी हो सकती है, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट होना है यदि डीएनए रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य रहता है, तो निश्चित तौर पर पाकिस्तान से आई गीता को इस दंपति को सौंपा जाएगा.

  • विभिन्न तरह की परेशानियों के चलते गीता को किया महाराष्ट्र शिफ्ट

जब इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी मनीषा पाठक सोनी से बात की गई, तो उनका कहना है कि गीता इंदौर के आनंद सर्विस सोसायटी में काफी दिनों से रह रही थी, लेकिन यहां पर उसे रहने में विभिन्न तरह की परेशानियां हो रही थी, जिसके कारण वह काफी हाइपर भी हो रही थी, वहीं उसे इंदौर से महाराष्ट्र व अन्य जगह ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और जिस तरह से गीता महाराष्ट्र व तेलंगाना के आसपास की जगह बताती थी और वहां के लोग उसके अपनी बेटी होने का दावा करते थे अतः इसको देखते हुए उसे महाराष्ट्र के परभणी में ही स्थित पहल नामक एक संस्था के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां पर गीता को आत्मनिर्भर बनाने की भी कोशिश की जाएगी.

  • पांच साल बाद इन्दौर से विदा गीता

बता दें कि गीता 26 अक्टूबर 2015 को पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज उसे पाकिस्तान से लेकर भारत पहुंची थी और फिर उसे इंदौर के ही एक अन्य संस्था को सौंपा गया था, लेकिन इस दौरान उसे वहां पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, तो 20 जुलाई को जिला प्रशासन ने गीता को आनंद मूकबधिर संस्था के सुपुर्द कर दिया, इसके बाद आनंद मूकबधिर संस्था ने गीता को उसके घर पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह की कोशिश की और उन्हीं कोशिशों को देखते हुए आज गीता के कुछ परिजन सामने आए हैं.

  • पहल संस्था गीता को बनाएगी आत्मनिर्भर

फिलहाल अब गीता महाराष्ट्र के परभणी में स्थित संस्था पहल में रहकर वहां पर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करेगी, साथ ही वहां की संस्था पहल उसके परिजनों की तलाश करेगी, जिस तरह से बाघमारे परिवार ने उसे अपने बेटी होने का दावा किया है और 90% चीजें जिस तरह से मिल गई हैं तो इस दौरान परिवार के साथ भी गीता रह सकती है, और उनके साथ कुछ समय बिता सकती है और यदि डीएनए डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई, तो निश्चित तौर पर गीता को उसके घर पहुंचाने की पहल की शुरुआत जिस तरह से इंदौर पुलिस ने की थी वह सार्थक होती नजर आ रही है.

इंदौर। पाकिस्तान से आई गीता को महाराष्ट्र परभणी भेजा गया है, बताया जा रहा है कि परभणी में रहने वाले एक परिवार ने गीता को अपनी बेटी बताया है, वहीं गीता भी वहां पर पिछले दिनों गई थी, जिसमें 90% चीजे भी गीता के अनुसार निकली है, वहीं अब गीता का सिर्फ डीएनए होना बाकी है, इसी के साथ गीता को अस्थाई रूप से परभणी के ही एक संस्था में रखा गया है और वहीं पर उसको विभिन्न तरह की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

  • 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार मिली

गीता को आनंद पुरोहित व संस्था से जुड़े हुए कई लोग तेलंगाना के साथ ही महाराष्ट्र के कई शहरों में लेकर पहुंचे थे, इस दौरान कई जगह पर कई परिवारों ने उसको अपनी बेटी होने का दावा किया था, इसी कड़ी में महाराष्ट्र के परभणी में रहने वाले बाघमेरे परिवार ने गीता को अपनी बेटी बताया है, वहीं जब गीता को पिछले दिनों आनंद पुरोहित व संस्था से जुड़े हुए सदस्य परभणी लेकर गए थे, तो वहां पर 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार निकली, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि गीता परभणी के बाघमारे में परिवार की बेटी हो सकती है, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट होना है यदि डीएनए रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य रहता है, तो निश्चित तौर पर पाकिस्तान से आई गीता को इस दंपति को सौंपा जाएगा.

  • विभिन्न तरह की परेशानियों के चलते गीता को किया महाराष्ट्र शिफ्ट

जब इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी मनीषा पाठक सोनी से बात की गई, तो उनका कहना है कि गीता इंदौर के आनंद सर्विस सोसायटी में काफी दिनों से रह रही थी, लेकिन यहां पर उसे रहने में विभिन्न तरह की परेशानियां हो रही थी, जिसके कारण वह काफी हाइपर भी हो रही थी, वहीं उसे इंदौर से महाराष्ट्र व अन्य जगह ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और जिस तरह से गीता महाराष्ट्र व तेलंगाना के आसपास की जगह बताती थी और वहां के लोग उसके अपनी बेटी होने का दावा करते थे अतः इसको देखते हुए उसे महाराष्ट्र के परभणी में ही स्थित पहल नामक एक संस्था के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां पर गीता को आत्मनिर्भर बनाने की भी कोशिश की जाएगी.

  • पांच साल बाद इन्दौर से विदा गीता

बता दें कि गीता 26 अक्टूबर 2015 को पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज उसे पाकिस्तान से लेकर भारत पहुंची थी और फिर उसे इंदौर के ही एक अन्य संस्था को सौंपा गया था, लेकिन इस दौरान उसे वहां पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, तो 20 जुलाई को जिला प्रशासन ने गीता को आनंद मूकबधिर संस्था के सुपुर्द कर दिया, इसके बाद आनंद मूकबधिर संस्था ने गीता को उसके घर पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह की कोशिश की और उन्हीं कोशिशों को देखते हुए आज गीता के कुछ परिजन सामने आए हैं.

  • पहल संस्था गीता को बनाएगी आत्मनिर्भर

फिलहाल अब गीता महाराष्ट्र के परभणी में स्थित संस्था पहल में रहकर वहां पर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करेगी, साथ ही वहां की संस्था पहल उसके परिजनों की तलाश करेगी, जिस तरह से बाघमारे परिवार ने उसे अपने बेटी होने का दावा किया है और 90% चीजें जिस तरह से मिल गई हैं तो इस दौरान परिवार के साथ भी गीता रह सकती है, और उनके साथ कुछ समय बिता सकती है और यदि डीएनए डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई, तो निश्चित तौर पर गीता को उसके घर पहुंचाने की पहल की शुरुआत जिस तरह से इंदौर पुलिस ने की थी वह सार्थक होती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.