इंदौर। प्रदेश में गंदगी भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है, इंदौर में भी इस अभियान को जोर शोर से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शौचालय को साफ रखना और कचरा सेगरिकेशन को चार अलग-अलग डस्टबिन में करना बताया जा रहा है. शहर के कई स्लम बस्तियों में इस अभियान के जरिए स्वच्छता को लेकर जागरूकता दिखाई जा रही है, चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद शहर ने पांचवीं जीत की तैयारी शुरू कर दी है.
देश में लगातार स्वच्छता में चार बार से इंदौर नंबर वन आ रहा है, वहीं पांचवी बार भी नंबर वन आने के लिए अभी से कमर कस ली है. शहर की कई गलियों में गंदगी भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम शहर की स्लम बस्तियों में आयोजित किए जा रहे हैं. इसी को लेकर इंदौर में अब चार डस्टबिन के बारे में जानकारी देने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.
पहले शहर में गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग रंग के डस्टबिन लगाए जाते थे, लेकिन अब इंदौर में चार रंग के डस्टबिन उपयोग में लाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन डस्टबिन की संख्या बढ़ा दी गई है, वहीं अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इसी तरह के नियम किए गए हैं. जिसे लेकर नगर निगम ने जागरूकता अभियान शुरू किया है, नगर निगम के सहयोगी एनजीओ शहर की स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को इन चार डस्टबिन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में कचरे से ससेगरिकेशन के महत्वपूर्ण नंबर हैं, जिसे देखते हुए और लोगों को आदत बनाए रखने के लिए नगर निगम समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है.