ETV Bharat / state

इंदौर: दोस्त ने अपने ही दोस्त को लगाई लाखों की चपत, डायल 100 ड्राइवर के घर बदमाशों ने लगाई आग - डायल 100 ड्राइवर के घर आग

इंदौर में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक ओर जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के साथ लाखों की धोखाधड़ी की तो वहीं कुछ बदमाशों ने डायल 100 के ड्राइवर के घर को निशाना बनाते हुए आगजानी की घटना को अंजाम दिया.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:51 PM IST

इंदौर। जिले में बदमाशों को हौसले बुलंद ही होते जा रहे हैं. हाल ही में एक ओर जहां धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने डायल 100 के ड्राइवर के घर को निशाना बनाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

दोस्त ने लगाई लाखों की चपत

नहीं थम रही धोखाधड़ी

धोखाधड़ी का नया मामला शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक पीड़ित दोस्त की शिकायत पर उसके ही एक दोस्त और एक दूसरे शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपी दोस्त ने अपने ही दोस्त के सालों से पिता के गुम होने पर दोस्त को अपनी बातों में लेकर फर्जी कॉल किया. इस कॉल में आरोपी ने पीड़ित के पिता को एक गैंग के साथ गोवा में होना बताकर लगातार पैसे ऐंठ लिए.

जब पिता को ढूंढने के लिए आरोपी दोस्त पीड़ित को गोवा भी ले गया. इस तरह से आरोपी ने करीब 17 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में पीड़ित ने पूरी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की थी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने जांच-पड़ताल कर पंढरीनाथ थाना को रिपोर्ट को सौंपी, जिसके बाद पंढरीनाथ पुलिस ने आरोपी और उसके एक सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ड्राइवर के घर आगजनी को दिया अंजाम

डायल 100 ड्राइवर के घर आगजनी को दिया अंजाम

शहर में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने डायल 100 ड्राइवर के घर को निशाना बनाया और आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल घटना के बाद डायल 100 के ड्राइवर ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा पुलिस से भी की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के प्रिंस कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक प्रिंस कॉलोनी में रहने वाले डायल 100 के ड्राइवर के घर को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य कुछ काम से बाहर गए हुए थे, जब लौटे तो उन्हें आगजनी की घटना की जानकारी लगी.

ये भी पढ़ें- शराब के ठेकों पर शरबत के स्टॉल, मध्य प्रदेश ब्लू गैंग का अनोखा आइडिया

डायल 100 के ड्राइवर ने घटना को लेकर पूरी सूचना पुलिस को भी दी और पुलिस ने शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डायल 100 के ड्राइवर का कहना है कि बीते दिनों क्षेत्र में दो पक्षों का विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसने दोनों पक्षों को डांटकर वहां से अलग-अलग कर दिया था. उसी विवाद के बाद दोनों पक्षों ने मेरे घर पर हमला कर दिया और आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इंदौर। जिले में बदमाशों को हौसले बुलंद ही होते जा रहे हैं. हाल ही में एक ओर जहां धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने डायल 100 के ड्राइवर के घर को निशाना बनाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

दोस्त ने लगाई लाखों की चपत

नहीं थम रही धोखाधड़ी

धोखाधड़ी का नया मामला शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक पीड़ित दोस्त की शिकायत पर उसके ही एक दोस्त और एक दूसरे शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपी दोस्त ने अपने ही दोस्त के सालों से पिता के गुम होने पर दोस्त को अपनी बातों में लेकर फर्जी कॉल किया. इस कॉल में आरोपी ने पीड़ित के पिता को एक गैंग के साथ गोवा में होना बताकर लगातार पैसे ऐंठ लिए.

जब पिता को ढूंढने के लिए आरोपी दोस्त पीड़ित को गोवा भी ले गया. इस तरह से आरोपी ने करीब 17 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में पीड़ित ने पूरी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की थी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने जांच-पड़ताल कर पंढरीनाथ थाना को रिपोर्ट को सौंपी, जिसके बाद पंढरीनाथ पुलिस ने आरोपी और उसके एक सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ड्राइवर के घर आगजनी को दिया अंजाम

डायल 100 ड्राइवर के घर आगजनी को दिया अंजाम

शहर में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने डायल 100 ड्राइवर के घर को निशाना बनाया और आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल घटना के बाद डायल 100 के ड्राइवर ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा पुलिस से भी की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के प्रिंस कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक प्रिंस कॉलोनी में रहने वाले डायल 100 के ड्राइवर के घर को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य कुछ काम से बाहर गए हुए थे, जब लौटे तो उन्हें आगजनी की घटना की जानकारी लगी.

ये भी पढ़ें- शराब के ठेकों पर शरबत के स्टॉल, मध्य प्रदेश ब्लू गैंग का अनोखा आइडिया

डायल 100 के ड्राइवर ने घटना को लेकर पूरी सूचना पुलिस को भी दी और पुलिस ने शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डायल 100 के ड्राइवर का कहना है कि बीते दिनों क्षेत्र में दो पक्षों का विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसने दोनों पक्षों को डांटकर वहां से अलग-अलग कर दिया था. उसी विवाद के बाद दोनों पक्षों ने मेरे घर पर हमला कर दिया और आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.