ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का नि:शुल्क इलाज, 40% बढ़ा आयुष्मान पैकेज

मध्य प्रदेश में अब आयुष्मान कार्ड धारकों का नि:शुल्क इलाज होगा. प्रदेश सरकार ने आयुष्मान पैकेज की दरों को 40% तक बढ़ाया गया है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:53 PM IST

Updated : May 8, 2021, 10:46 PM IST

इंदौर। आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब कोरोना मरीजों का इलाज अब निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा. इसके लिए राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड के पैकेज में कोरोना इलाज की दरें 40 फीसदी तक बढ़ा दी गई है.

कलेक्टर मनीष सिंह
  • आयुष्मान योजना के तहत 288 अस्पताल

दरअसल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कोरोना महामारी में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देते हुए राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को सर्कुलर जारी किया है. आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में आयुष्मान पैकेज की दरों में कोरोना इलाज के लिए 40% पैकेज बढ़ाकर निर्धारित किया गया है. वर्तमान में कोरोना इलाज के लिए चेयनित अस्पतालों की संख्या 579 है, जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञता वाले 288 अस्पताल ही आयुष्मान योजना से संबद्ध है. इनमें भी इंदौर के अस्पतालों की संख्या मात्र 30 है, इधर इंदौर में अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिन्हें बनाने का लक्ष्य करीब 12 लाख कार्ड का था, हालांकि अब जिला प्रशासन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने जा रहा है, इसके लिए अभियान चलाकर पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

  • प्रदेश के समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निःशुल्क कोविड उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है। योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का नि:शुल्क कोविड उपचार किया जायेगा। #MPFightsCorona @ABHWC_MP pic.twitter.com/vMxMyjDnJv

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शहर में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

  • आयुष्मान की शिकायतों के लिए सेल

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के मुताबिक आयुष्मान कार्ड धारकों के अस्पताल में इलाज के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. जो अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे. इसके अलावा अस्पतालों में आयुष कार्ड से संबंधित मरीजों की शिकायतों के लिए भी एक सेल का गठन किया जाएगा इसके अलावा आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आयुष्मान मरीजों के लिए आरक्षित होंगे.

इंदौर। आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब कोरोना मरीजों का इलाज अब निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा. इसके लिए राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड के पैकेज में कोरोना इलाज की दरें 40 फीसदी तक बढ़ा दी गई है.

कलेक्टर मनीष सिंह
  • आयुष्मान योजना के तहत 288 अस्पताल

दरअसल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कोरोना महामारी में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देते हुए राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को सर्कुलर जारी किया है. आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में आयुष्मान पैकेज की दरों में कोरोना इलाज के लिए 40% पैकेज बढ़ाकर निर्धारित किया गया है. वर्तमान में कोरोना इलाज के लिए चेयनित अस्पतालों की संख्या 579 है, जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञता वाले 288 अस्पताल ही आयुष्मान योजना से संबद्ध है. इनमें भी इंदौर के अस्पतालों की संख्या मात्र 30 है, इधर इंदौर में अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिन्हें बनाने का लक्ष्य करीब 12 लाख कार्ड का था, हालांकि अब जिला प्रशासन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने जा रहा है, इसके लिए अभियान चलाकर पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

  • प्रदेश के समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निःशुल्क कोविड उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है। योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का नि:शुल्क कोविड उपचार किया जायेगा। #MPFightsCorona @ABHWC_MP pic.twitter.com/vMxMyjDnJv

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शहर में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

  • आयुष्मान की शिकायतों के लिए सेल

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के मुताबिक आयुष्मान कार्ड धारकों के अस्पताल में इलाज के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. जो अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे. इसके अलावा अस्पतालों में आयुष कार्ड से संबंधित मरीजों की शिकायतों के लिए भी एक सेल का गठन किया जाएगा इसके अलावा आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आयुष्मान मरीजों के लिए आरक्षित होंगे.

Last Updated : May 8, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.