इंदौर। पश्चिम रेल मंडल रतलाम ने रोटरी क्लब और इंदौर मेदांता हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें करीब 100 से अधिक आरपीएफ, जीआरपी और रेलकर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, इस दौरान मुख्य रूप से कर्मचारियों में ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन की समस्या सामने आई है, जिसके चलते उन्हें तनाव कम करने की भी सलाह दी गई और कर्मचारियों में आने वाली समस्या पर उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई.
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान निजी अस्पताल में आने वाले दिनों में निःशुल्क ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया, ताकि स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लेने वाले आगामी दिनों में एक बार फिर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा सकें.
सामान्य तौर पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, तनाव व अन्य बातों के चलते स्वास्थ्य परेशानियों से गुजरते हैं, इसी को दूर करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया, ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं दी जा सकें.