ETV Bharat / state

एडवाइजरी कंपनी के नाम पर तेलंगाना के उद्योगपति से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार - तेलंगाना के उद्योगपति से इंदौर में ठगी

इंदौर में तेलंगाना के उद्योगपति से 80 लाख से ज्यादा की ठगी करने का मामला सामने आया है. पेचुअल रिसर्च नामक एडवाइजरी कंपनी ने निवेश के नाम पर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उद्योगपति से रुपए ऐठे थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

fraud
उद्योगपति से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:21 AM IST

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एडवाइजरी कंपनी के नाम पर तेलंगाना के उद्योगपति से 80 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडवाइजरी कंपनी संचालक ने निवेश के नाम पर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उद्योगपति से रुपए ऐठे थे. उद्योगपति की शिकायत पर कनाडिया पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर संचालक की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है, जो फोन लगाकर ठगी का वारदात को आंजाम देता था.

उद्योगपति से धोखाधड़ी

ऐसे की ठगी

तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले प्रशांत शेट्टी ने कनाडिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पेचुअल रिसर्च नामक एडवाइजरी कंपनी ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की है. यह कंपनी प्रियांश शर्मा, सुमित जायसवाल और आशीष काले द्वारा संचालित किया जा रहा है. आरोपियों ने कंपनी में निवेश कराने के नाम पर उद्योगपति प्रशांत शेट्टी से 80 लाख से ज्यादा इन्वेस्ट करवा लिए. इसके लिए आरोपियों ने यूटीआइबी बैंक के खाते में लाखों रुपए डलवाए. उसके बाद डिमैट अकाउंट खुलवाने और शेयर ट्रेडिंग के नाम से रुपए लिए थे. बाद में जब उद्योगपति को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी लगी तो मामले की शिकायत कनाड़िया पुलिस में की. शिकायत के बाद पुलिस ने कंपनी संचालक संचालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने कंपनी के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है, जो लगातार फोन कर कर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से कंपनी के संचालक और अन्य साझेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है.


संचालकों ने थाने में नहीं दी थी कंपनी की जानकारी

कंपनी के संचालक प्रियांश शर्मा के द्वारा कनाडिया रोड के प्रशांत सागर अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में कंपनी खोली गई थी. उसके संबंध में थाने में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब कनाडिया पुलिस उससे संबंधित कार्रवाई भी संचालक प्रियांश शर्मा के ऊपर कर सकती है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस कंपनी का संचालन शर्मा के द्वारा किया जा रहा है, उसके पहले वह अन्य कंपनियों में नौकरी करता था और वहीं से वह एडवाइजरी फर्म में काम करने का तरीका सिखा और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रियांश शर्मा के द्वारा एक बैंक के अधिकारियों से भी सांठगांठ कर ली गई थी और उन्हीं बैंकों के माध्यम से वह लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आने वाले दिनों में उन बैंक के अधिकारियों की भी जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा सकती है.

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एडवाइजरी कंपनी के नाम पर तेलंगाना के उद्योगपति से 80 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडवाइजरी कंपनी संचालक ने निवेश के नाम पर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उद्योगपति से रुपए ऐठे थे. उद्योगपति की शिकायत पर कनाडिया पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर संचालक की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है, जो फोन लगाकर ठगी का वारदात को आंजाम देता था.

उद्योगपति से धोखाधड़ी

ऐसे की ठगी

तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले प्रशांत शेट्टी ने कनाडिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पेचुअल रिसर्च नामक एडवाइजरी कंपनी ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की है. यह कंपनी प्रियांश शर्मा, सुमित जायसवाल और आशीष काले द्वारा संचालित किया जा रहा है. आरोपियों ने कंपनी में निवेश कराने के नाम पर उद्योगपति प्रशांत शेट्टी से 80 लाख से ज्यादा इन्वेस्ट करवा लिए. इसके लिए आरोपियों ने यूटीआइबी बैंक के खाते में लाखों रुपए डलवाए. उसके बाद डिमैट अकाउंट खुलवाने और शेयर ट्रेडिंग के नाम से रुपए लिए थे. बाद में जब उद्योगपति को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी लगी तो मामले की शिकायत कनाड़िया पुलिस में की. शिकायत के बाद पुलिस ने कंपनी संचालक संचालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने कंपनी के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है, जो लगातार फोन कर कर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से कंपनी के संचालक और अन्य साझेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है.


संचालकों ने थाने में नहीं दी थी कंपनी की जानकारी

कंपनी के संचालक प्रियांश शर्मा के द्वारा कनाडिया रोड के प्रशांत सागर अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में कंपनी खोली गई थी. उसके संबंध में थाने में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब कनाडिया पुलिस उससे संबंधित कार्रवाई भी संचालक प्रियांश शर्मा के ऊपर कर सकती है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस कंपनी का संचालन शर्मा के द्वारा किया जा रहा है, उसके पहले वह अन्य कंपनियों में नौकरी करता था और वहीं से वह एडवाइजरी फर्म में काम करने का तरीका सिखा और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रियांश शर्मा के द्वारा एक बैंक के अधिकारियों से भी सांठगांठ कर ली गई थी और उन्हीं बैंकों के माध्यम से वह लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आने वाले दिनों में उन बैंक के अधिकारियों की भी जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.