इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला संयोजक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर पैसे लेकर आरोपी ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा दिया. वहीं जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने लौटाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पूरे मामले में 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें से एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है.
जयरामपुर कॉलोनी में रहने वाले सन्नी परियानी की लॉकडाउन के दौरान जान पहचान विक्की राजानी नामक युवक से हुई. इस दौरान दोनों में गहरी मित्रता हो गई. विक्की राजानी ने सन्नी परियानी को प्रॉपर्टी में निवेश करने को कहा और पांच लाख रुपए ले लिए. आरोपी ने मुनाफे के साथ पूरे पैसे लौटाने की बात कही थी, जब सन्नी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने आईपीएल मैचों पर लगाए गए सट्टे में पैसे हारने की बात कहते हुए लौटाने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही उसने कहा कि 'अगर पैसे वापस चाहिए तो पचास हजार रुपए और दो जिससे सट्टा खेलकर पैसा वापस कर सकूं'
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विक्की राजानी व उसके साथ काम करने वाले यश जोशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने यश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन विक्की राजनी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.