इंदौर। पेशी के लिए गुजरात ले जाया जा रहा आरोपी रास्ते से फरार हो गया था, पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच किया और पेशी पर गए आरक्षकों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. वहीं फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है.
बस की खिड़की से फरार हुआ आरोपी
बताया जा रहा है कि 4 आरक्षक आरोपी को पेशी के लिए इंदौर से गुजरात ले जा रहा थे, तभी जब वो राजगढ़ पहुंचे तो आरोपी मौका पाकर बस की खिड़की से कूदकर फरार हो गया था. दरअसल आरोपी को दो आरक्षण के बीच में बैठाना चाहिए था लेकिन आरोपी को बस की खिड़की के पास बिठाया गया, और यहीं से वो मौका पाकर फरार हो गया. जांच में इन आरक्षकों को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
कब थमेगी लापरवाही ?
ऐसा नहीं है कि इंदौर में ये पहला मामला है, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं और पुलिस के आला अधिकारी ऐसे लापरवाह आरक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी है. लेकिन इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.