इंदौर। शहर में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे ही साइबर क्राइम से जुड़े गैंग के दो सदस्यों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. उनकी निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें कि, ये पूरा गिरोह राजस्थान का है.
राज्य साइबर पुलिस द्वारा लगातार साइबर क्राइम की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है. पिछले दिनों ज्वेलर्स की दुकान संचालकों के साथ साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने वाली गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा गया था, जिनके नाम रामकृष्ण पुरोहित और शैतान सिंह राजपूत है. इनसे पूछताछ पर कई अहम तथ्य पूरी गैंग के बारे में जुटाए गए. उन्हें भी सलाखों के पीछे कर दिया गया. इनकी पहचान नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह, मोद सिंह और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
आरोपी नरेंद्र सिंह देश भर के नामचीन ज्वेलर्स को किसी दूसरे नामी ज्वेलर्स के मालिक की हैसियत से कॉल करता था. फिर पेमेंट या फिर किसी लोकेशन पर पेमेंट करवाने के सहयोग की गुजारिश करता था. इसके बाद ज्वेलर्स से पेमेंट रिसीव कर अपना मोबाइल बंद कर लेता था. इस तरह से कई ज्वेलर्स के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई.
देश के बड़े-बड़े ज्वेलर्स को बनाया निशाना
देश के बड़े-बड़े शहरों में नामचीन ज्वेलर्स को आरोपी निशाना बनाकर ठगी कर चुके है. अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी आपस में व्हाट्सएप कॉलिंग करते थे. वहीं लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल और सिम को मौका वारदात पर ही तोड़ देते थे.