इंदौर। राजस्थान की डूंगरपुर पुलिस ने भवरकुआं थाना क्षेत्र में दबिश लेकर दो आरोपियों को पकड़ा है. इन पर पेट्रोल पंप के मैनेजर से बंदूक की नोक पर 4.40 लाख रुपए लूटने का आरोप है. इस मामले में डूंगरपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारो आरोपियों को लेकर पुलिस राजस्थान रवाना हो गई हैं, जहां आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी.
ये है पूरा मामला
राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur City Rajasthan) में 18 जून को पेट्रोल पंप मैनेजर रमेश अहीर से नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 4 लाख 40 हजार रुपए लूट लिया था, जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के अलावा साइबर पुलिस की मदद से तथ्य जुटाए, जिसमें आरोपियों के इंदौर में होने के क्लू मिले, जिसके आधार पर पुलिस भवरकुआं (BhavarKuan Police Station) से संपर्क कर पिपलियाहाना में दबिश दी, जहां से छात्र हर्ष, ललित, दीपू सहित एक अन्य युवक को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया. इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को लेकर रवाना हो गई. वहीं इंदौर पुलिस ने भी शहर में हुई घटनाओं को लेकर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की.
रिवॉल्वर की बेल्ट से फंदा लगाकर दी जान: ट्रांसफर नहीं होने से डिप्रेशन में था सब इंस्पेक्टर
इंदौर में छिपे थे आरोपी
चारो आरोपी राजस्थान के डूंगरपुर जिले में लूट की वारदात को अंजाम देकर इंदौर आ गए थे, पर ज्यादा दिनों तक पुलिस की पहुंच से बच नहीं पाए. राजस्थान पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की, फिर जानकारी के आधार पर दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा.