ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कही ये बात

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:09 PM IST

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि लोग मर रहे हैं, अस्पतालों में जगह और दवाई नहीं है, लेकिन शिवराज सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

jeetu
जीतू पटवारी

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए जमकर बयानबाजी की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला है.

जीतू पटवारी का बड़ा बयान

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि लोग मर रहे हैं, अस्पतालों में जगह और दवाई नहीं है, लेकिन शिवराज सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सांवेर में सिंधिया शिवराज की सभा को लेकर कहा कि सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ लाने के लिए टारगेट दे रही है.

भाजपा सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी की भी बलि दे सकती है. और जिस समय प्रदेश में कोरोना महामारी जमकर पैर पसार रही है उस समय इस तरह से आयोजन करने से बीजेपी को बचना चाहिए.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज के साथ सिंधिया को भी जमकर घेरा है. वहीं शिवराज और सिंधिया एक्सप्रेस वे को लेकर कहा कि गद्दारों का एक्सप्रेस वे है, और जनता को इनसे समझना चाहिए. वहीं पिछले दिनों गृहमंत्री के मास्क नहीं लगाने पर कहा कि जहां लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई हो रही थी. वहीं गृह मंत्री बेखौफ होकर मास्क नहीं पहनने की बात कर रहे थे.

जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला करते हुए कहा कि कृषि बिल को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उस विरोध को दबाना चाहती है.

फिलहाल जिस तरह से जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला उसका असर अब किस तरह से होता है यह देखने लायक रहेगा, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं उसका असर निश्चित तौर पर आने वाले उपचुनाव में देखने को मिल सकता है.

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए जमकर बयानबाजी की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला है.

जीतू पटवारी का बड़ा बयान

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि लोग मर रहे हैं, अस्पतालों में जगह और दवाई नहीं है, लेकिन शिवराज सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सांवेर में सिंधिया शिवराज की सभा को लेकर कहा कि सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ लाने के लिए टारगेट दे रही है.

भाजपा सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी की भी बलि दे सकती है. और जिस समय प्रदेश में कोरोना महामारी जमकर पैर पसार रही है उस समय इस तरह से आयोजन करने से बीजेपी को बचना चाहिए.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज के साथ सिंधिया को भी जमकर घेरा है. वहीं शिवराज और सिंधिया एक्सप्रेस वे को लेकर कहा कि गद्दारों का एक्सप्रेस वे है, और जनता को इनसे समझना चाहिए. वहीं पिछले दिनों गृहमंत्री के मास्क नहीं लगाने पर कहा कि जहां लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई हो रही थी. वहीं गृह मंत्री बेखौफ होकर मास्क नहीं पहनने की बात कर रहे थे.

जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला करते हुए कहा कि कृषि बिल को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उस विरोध को दबाना चाहती है.

फिलहाल जिस तरह से जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला उसका असर अब किस तरह से होता है यह देखने लायक रहेगा, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं उसका असर निश्चित तौर पर आने वाले उपचुनाव में देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.