इंदौर। जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सजाए गए राजवाड़ा में प्री वेडिंग शूट जैसी गतिविधियां नहीं हो सकेंगी. आज इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने राजवाड़ा के साथ गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया. दोनों परिसरों को पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की इच्छा के मुताबिक उपयोग पर सहमति जताई है.Indore News, Sumitra Mahajan inspect Gopal Mandir, not approve pre wedding shoot in Rajwada, Sumitra Mahajan inspects Indore Rajwada,sumitra mahajan against pre wedding shoot
सुमित्रा महाजन ने किया निरीक्षण: दरअसल इंदौर के राजवाड़ा और राजवाड़ा के पास में स्थित गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार का काम लगभग पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. करीब डेढ़-दो वर्षों से गोपाल मंदिर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारने का काम जारी था. अब मंदिर परिसर के बाहर की सड़कों का सीमेंटीकरण किया जा रहा है. गौरतलब है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां राजस्थान और पंजाब के कारीगरों की टीम ने गोपाल मंदिर को संवारने का काम शुरू किया था, चूंकि वहां लकड़ी का कार्य ज्यादा था, जिसके चलते कई कुशल कारीगरों को बुलवाया गया और विशेषज्ञों की देखरेख में कार्य किया गया.आज पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस गोपाल मंदिर का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि इंदौर का राजवाड़ा और इंदौर का गोपाल मंदिर अति प्राचीन है. स्मार्ट सिटी के तहत जिस तरीके से इसका जीर्णोद्धार किया गया है और इसकी भव्यता बरकरार रखी है, वह सराहनीय है.
डेढ़ सौ चार्जर के बैकअप से दौड़ेगीं इस शहर की इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
प्री वेडिंग शूट को सहमति नहीं: पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इस गोपाल मंदिर का उपयोग सही तरीके से होना चाहिए. स्मार्ट सिटी के तहत इस मंदिर का जीर्णोद्धार तो कर दिया गया है, लेकिन अब इसके रखरखाव के लिए जरूरी है कि इसे किसी भी कार्यक्रम के लिए निशुल्क ना दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम यहां के व्यापारी और पदाधिकारियों से आगे चलकर बात करेंगे और इस गोपाल मंदिर के रखरखाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. सुमित्रा महाजन ने कहा कि गोपाल मंदिर के ऊपरी मंजिल पर आर्ट गैलरी बनाने का प्रस्ताव भी है और इसके लिए मंथन चल रहा है. साथ ही कुछ लोगों के सुझाव प्री वेडिंग शूट को लेकर भी आए हैं, लेकिन इसमें प्री वेडिंग शूट को सहमति देना ठीक नहीं है. राजवाड़ा को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए फ्री देने के सवाल पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोगों को अब फ्री की चीजों का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए.(Indore News) (Sumitra Mahajan inspect Gopal Mandir) (not approve pre wedding shoot in Rajwada) (Sumitra Mahajan inspects Indore Rajwada)(sumitra mahajan against pre wedding shoot)