इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां गोपुर नगर चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के सामने एक पूर्व जनप्रतिनिधि का जमकर विवाद होुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में किसी भी तरह की शिकायत थाने में नहीं की गई है.
बता दें कि, गोकुल नगर चौराहे पर चौकी के सामने ही पूर्व पार्षद राजेंद्र जयसवाल वालों ने गाड़ी टकराने की बात को लेकर एक युवक को जमकर पीटा. यह पूरा नजारा तकरीबन 10 से 15 मिनट तक जारी रहा. फिलहाल इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं की है.