इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदान के दौरान हुई हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर के परिजनों से मिलने अरविंदो अस्पताल पहुंचे. यहां शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर प्रदेश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है, इसे मैं पश्चिम बंगाल नहीं बनने दूंगा.
शिवराज सिंह का कहना है कि जब से प्रदेश में कमलनाथ सरकार आई है, तब से राज्य में अराजकता की स्थिति बन रही है. हालत यह है कि अगर कोई मतदाता भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है, तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. यह हालात कमलनाथ के निर्देशों के कारण है. शिवराज सिंह का कहना है कि सीएम कमलनाथ ने अपने मंत्रियों के आदेश दिए थे कि अपने क्षेत्र में हारने पर इस्तीफा देना होगा. यही कारण है कि बीजेपी को वोट देने पर स्थानीय मंत्री तुलसी सिलावट के कांग्रेसी समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी.
बता दें कि इंदौर में रविवार को अंतिम चरण के लिए मतदान हुए. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी का आरोप है कि मंत्री तुलसी सिलावट के कांग्रेसी समर्थकों ने बीजेपी को वोट देने की वजह से नेमीचंद तंवर की हत्या की है.