इंदौर। पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई का बीजेपी नेता ही विरोध करने लगे हैं. इंदौर के पूर्व महापौर व बीजेपी के पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे ने शहर में पुलिस की चेकिंग पर आपत्ति दर्ज कराई है. मोघे का कहना है कि पुलिस का चेकिंग अभियान सही है, लेकिन इसमें वसूली जा रही राशि ज्यादा है. जिससे लोगों पर बोझ अधिक पड़ रहा है.
मोघे ने शहर में यातायात पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग पर आपत्ति दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इंदौर शहर में वैसे ही लॉकडाउन के कारण कई लोगों का काम प्रभावित हो रहा है. दूसरी ओर पुलिस चेकिंग नहीं करती है तो भी लोग कोरोना संक्रमण के नियमों को नहीं मानेंगे. इसके चलते शहर में चेकिंग होना भी आवश्यक है, लेकिन इसमें वसूली जा रही राशि अधिक है. जिसे कम किया जाना चाहिए. इसे लेकर मोघे इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे.
इंदौर पुलिस जगह-जगह पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है. जिसमें 500 से अधिक राशि के चालान काटे जा रहे हैं. लगातार इस कार्रवाई का विरोध कई संगठन कर रहे हैं, लेकिन अब जनप्रतिनिधि भी इस कार्रवाई का विरोध करने लगे हैं.