इंदौर। वन विभाग की टीम ने इंदौर के सबसे बड़े टिंबर मार्केट में छापेमारी कर अवैध लकड़ियों से भरा सात ट्रक जब्त किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि इंदौर के सबसे बड़े लकड़ी मार्केट में अवैध तरीके से लकड़ियों को लाया जा रहा है. जिस पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. इंदौर डीएफओ फुल झडे खुद टीम की अगुवाई कर रहे थे और उनके साथ वन विभाग का पूरा अमला मौजूद था.
टीम ने इस कार्रवाई के दौरान सात ट्रक में भरा लकड़ी बिना टीपी के जब्त किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. टिम्बर मार्केट में इंदौर के आसपास के जंगलों से काटकर अवैध तरीके से लकड़ियां लाई जा रही थी. जब्त लकड़ी में सागौन, नीम, बबूल व अन्य पेड़ों की लकड़ियां शामिल हैं. इस मामले में इंदौर रेंजर की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि कार्रवाई के दौरान वो डीएफओ को छोड़कर मौके से नदारद हो गए.