इंदौर। जिले के महू और चोरल के वन्य क्षेत्र में लगातार तेंदुए की गतिविधियां देखने को मिल रही है. महू वन क्षेत्र के सिमरोल क्षेत्र में स्थित आईआईटी के परिसर में एक बार फिर से तेंदुआ देखा गया है, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया.
आईआईटी परिसर में वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके तहत परिसर में पिंजरा लगाया गया था, रविवार की सुबह आईआईटी परिसर में लगाए गए पिंजरे में आखिरकार तेंदुआ पकड़ा गया. वन विभाग की टीम ने करीब तीन दिनों तक तेंदुए को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की थी.
ये भी पढ़े- भालू के खेत में आने से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने रेस्क्यू किया शुरु
आईआईटी इंदौर सिमरोल स्थित परिसर वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, जहां कई बार वन्य प्राणियों की गतिविधियां देखने को मिलती हैं. पूर्व में भी परिसर में तेंदुए की गतिविधियां देखने को मिली थी.