इंदौर। प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थ और सिंथेटिक दूध के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. शिकायत मिलने पर इंदौर में फल, खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम ने शहर की एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की. खाद्य विभाग को पेस्ट्री में बदबू की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने यहां पहुंचकर पेस्ट्री और केक के सैंपल लिए. जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा दिया गया.
खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत में सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि प्रकाश नमकीन दुकान में बिक रही पेस्ट्री में बदबू आ रही है. साथ ही यहां एक्सपायरी डेट का सामान भी बिक रहा है.
कुछ दिन पहले उज्जैन में कई कुंतल खाद्य सामग्री जब्त की गई थी. जिसमें दूध से बने उत्पाद थे. मिलावटखोर के खिलाफ रसुका की कार्रवाई हुई. वहीं इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जो भी मिलावट का दोषी पाया जाएगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.