इंदौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में झंडा वंदन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में कई योजनाओं को शुरू करने की बात कही. वहीं नेहरू स्टेडियम में निकाली गई झांकियों में सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. जिसमें किसान फसल ऋण माफी योजना, स्मार्ट क्लासेस, इको पर्यटन स्थल की झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब खजाना खाली मिला था. पिछले एक साल में 365 वचनों को पूरा किया है. सीएम कमलनाथ ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा गांधी जी कहते थे जब भी काम करने में दिक्कत हो तो उसकी एक कसौटी तय कर लेनी चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाए जाने की बात भी कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उत्पादन का भंडारण कैसे किया जाए. इस पर हम काम कर रहे हैं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में ग्रामीण इलाके का विशेष योगदान हैं और आने वाले समय में प्रत्येक गांव में इंटरनेट, बिजली, पानी की सुविधाएं घर-घर तक दी जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में अभी भी लोग आवासहीन है. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन के नाम से सरकार ने नए मिशन की शुरूआत कर दी है, जिसमें 40 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा.15 सालों तक आवासहिनों को मकान किराए पर दिया जाएगा और 15 साल बाद वह मकान उनका होगा.
ऋण माफी पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋण माफी का दूसरा चरण शुरू हो गया है. अब हमारा ध्यान इस बात पर है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य कैसे मिले. साथ ही किसानों को मंडियों में सही दाम मिले, इसके लिए प्रदेश में भंडारण योजना को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. आर्थिक गतिविधियों पर कहते हुए सीएम ने प्रदेश में नए कानून लाने की बात भी कही. जिससे कि आर्थिक गतिविधियों के लिए दी जाने वाली अनुमतियों को आसान बनाया जा सके.
इंदौर और भोपाल में मेट्रो का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों शहरों में मेट्रो का काम शुरू हो गया है, साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लागू की गई है. सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को विश्व स्तरीय पर्यटन पर लाया जाए. शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए 21 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए शिक्षाविदों का संगठन बनाने पर जोर दिया जा रहा है जो समय-समय पर सरकार को सलाह देते रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे की आम जनता को सरकारी कामों के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही भू-माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर सीएम ने कहा कि बीते साल में प्रदेश में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान भी जारी है. वहीं प्रदेश के युवाओं के लिए 70 फीसदी स्थानीय नौकरी की अनिवार्यता उद्योगों में करने की बात सीएम ने कही, सीएम के मुताबिक 2025 तक मध्य प्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में बनाना सरकार का उद्देश्य है.