ETV Bharat / state

कमलनाथ के खिलाफ FIR का विरोध, सज्जन वर्मा ने पुलिस को सौंपा मौतों का आंकड़ा

पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भ्रामक जानकारी शेयर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने पुलिस को सौंपा मौतों का आंकड़ा सौंपा है.

Former minister and MLA Sajjan Singh Verma
पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:46 AM IST

इंदौर। भ्रामक जानकारी शेयर करने के आरोप में पूर्व सीएम कमलना​थ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पश्चिमी अंचल में जमकर विरोध हुआ. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने आईजी हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपकर मौतों के आंकड़े छिपाने के आरोप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है ​कि सरकार भय की राजनीति कर रही है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के अलावा पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सीएम शिवराज पर कोरोना से हुई मौतों को छिपाने का आरोप लगाया था. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी थी कि वे पुलिस को मौतों के आंकड़े सौंपकर शिवराज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे.

पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा

लाखा बंजारा झील की सफाई में भ्रष्टाचार, कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और विनय बाकलीवाल समेत अन्य पदाधिकारी इंदौर आईजी के कार्यालय पर पहुंचे, जहां इंदौर में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े कांग्रेसियों ने आईजी को सौंपा. इस दौरान सज्जन वर्मा ने मांग की है, कि जिस तरह राज्य सरकार मौतों को छिपा रही है और कई मरीजों की जान खतरे में डाल रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए. वर्मा ने आरोप लगाया कि पूरे विश्व में आज इंडियन वेरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत को बदनाम किया जा रहा है, लेकिन जो मोदी पूरी दुनिया में घूमते थे वह आज इस घटनाक्रम के बावजूद मौन व्रत धारण किए बैठे हैं. जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है तो मध्य प्रदेश में बीते 2 महीने में ही 10,0000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शिवराज सरकार आंकड़े छिपाकर गरीब जनता के साथ अन्याय पर तुली हुई है. यह बात उजागर करना भी अब अपराध हो चुका है.

इंदौर। भ्रामक जानकारी शेयर करने के आरोप में पूर्व सीएम कमलना​थ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पश्चिमी अंचल में जमकर विरोध हुआ. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने आईजी हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपकर मौतों के आंकड़े छिपाने के आरोप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है ​कि सरकार भय की राजनीति कर रही है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के अलावा पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सीएम शिवराज पर कोरोना से हुई मौतों को छिपाने का आरोप लगाया था. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी थी कि वे पुलिस को मौतों के आंकड़े सौंपकर शिवराज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे.

पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा

लाखा बंजारा झील की सफाई में भ्रष्टाचार, कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और विनय बाकलीवाल समेत अन्य पदाधिकारी इंदौर आईजी के कार्यालय पर पहुंचे, जहां इंदौर में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े कांग्रेसियों ने आईजी को सौंपा. इस दौरान सज्जन वर्मा ने मांग की है, कि जिस तरह राज्य सरकार मौतों को छिपा रही है और कई मरीजों की जान खतरे में डाल रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए. वर्मा ने आरोप लगाया कि पूरे विश्व में आज इंडियन वेरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत को बदनाम किया जा रहा है, लेकिन जो मोदी पूरी दुनिया में घूमते थे वह आज इस घटनाक्रम के बावजूद मौन व्रत धारण किए बैठे हैं. जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है तो मध्य प्रदेश में बीते 2 महीने में ही 10,0000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शिवराज सरकार आंकड़े छिपाकर गरीब जनता के साथ अन्याय पर तुली हुई है. यह बात उजागर करना भी अब अपराध हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.